


Thar पोस्ट। बीकानेर स्थापना दिवस व अक्षय तृतीया पर चाइनीज मांझे की चपेट में आकर 21 लोग घायल हुए। इन सभी का पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में ईलाज किया गया। इनमें से 7 लोग ऐसे भी थे, जिनकी गर्दन बुरी तरह से कट गई। 20-20 टांके लगाने पड़े। प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्षय तृतीया पर एक दिन में 54 मामले सामने आए। हालांकि शेष 33 लोग पतंग लूटते वक्त गिरकर, बाइक चलाते वक्त मांझे की वजह से गिरकर घायल हुए।







