Tp न्यूज़। अष्ट भैरव महायज्ञ में विभिन्न प्रकार के पूजन कार्यक्रम शुरू हुए। जिनमे आचार्य पंडित ज्योति प्रकाश श्रीमाली के ने कहा जिस पर भैरव कृपा होती है वह भक्त त्रिकालदर्शी हो जाता है दैनिक पूजन, यज्ञ मंडप पूजन, जल यात्रा विधान,मंडल देवता पूजन, नान्दी मुख श्राद्ध, गुरु पूजन, पितृ पूजन, वास्तु पूजन, भैरव पूजन, करके भैरव मंत्र व स्तोत्र पाठ के साथ दशाश आहुतियां दी गई कार्यक्रम के अंत मे षोडश मातृका पूजन, क्षेत्रपाल पूजन षोडशोपचार विधि द्वारा गणपति अंबिका पूजन किया गया जिसमें श्री भैरव अष्ट मंडल के अध्यक्ष खींवराज हर्ष, राजेश आचार्य, अमित व्यास, ज्योति प्रकाश श्रीमाली, सुशील आचार्य, पार्षद सुनीता व्यास, दुर्गा शंकर व्यास, श्याम सुंदर शर्मा, बलदेव दास छंगानी, तुलसी दास छंगानी, नारायण दास हर्ष आदि उपस्थित थे ।