ताजा खबरे
garg 1 एक दर्जन से अधिक पत्रकारों का हुआ सम्मान, एनयूजे-आई की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर में एनयूजे-आई की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक समारोह में एक दर्जन से अधिक पत्रकारों का सम्मान हुआ। रविवार को हुए आयोजन में अनेक प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक के दूसरे दिन रविवार को सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी के सभागार में बीकानेर के 15 वरिष्ठ पत्रकारों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन मेघवाल थे मगर वह अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम में नहीं आए मगर प्रोजेक्टर के माध्यम से वे सभागार में लाइव जुड़े और उन्होंने आयोजन सफल आयोजन के लिए एन यू जे आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा, जार के प्रदेश अध्यक्ष श्रीबल्लभ मेघवाल,एन यू जे आई के राष्ट्रीय सचिव भवानी जोशी व जार के बीकानेर जिला अध्यक्ष श्याम मारू को बधाई व शुभकामनाएं दी।

इस दौरान अर्जुन राम मेघवाल ने लाइव कनेक्टिविटी से सभागार को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के देशभर में चल रहे कार्यक्रम की श्रृंखला में हुए आज पटना में आयोजित बिहार के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के लिए पटना आए हुए हैं। इसलिए वे इस कार्यक्रम में नहीं आ पाए लेकिन उनकी शुभकामनाएं आप लोगों के साथ है।

जनप्रतिनिधियों ने रखे विचार

इस अवसर पर एनयूजे आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि हम लोगों ने राजस्थान प्रदेश में यह कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई थी और संयोग से यह कार्यक्रम बीकानेर में बहुत ही सफल तरीके से आयोजित हुआ। इसके लिए जार की प्रदेश इकाई व बीकानेर इकाई को धन्यवाद। सुरेश शर्मा ने कहा कि न्यायपालिका का हस्तक्षेप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है इसलिए पत्रकारों को अब इस पर कलम भी चलानी चाहिए। इससे पहले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने पूरे आयोजन पर प्रकाश डाला। लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड में पधारे बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास, खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल,पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी,व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, श्रीमती आभा निगम सामंत लता आदि ने भी विचार रखें।

img 20250427 1811277386377192973039042 एक दर्जन से अधिक पत्रकारों का हुआ सम्मान, एनयूजे-आई की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

एनयूजे- आई के राष्ट्रीय सचिव भवानी शंकर जोशी ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि एन यू जे आई की बैठक हमारे बीकानेर में हो रही है। इसके लिए जार के प्रदेश अध्यक्ष हरिबल्लभ मेघवाल का आभार ज्ञापित करते हुए जोशी ने कहा कि उनकी वजह से ही बीकानेर में यह बैठक संभव हुई। इससे पहले जार के जिला अध्यक्ष श्याम मारू ने स्वागत भाषण दिया तथा दूरदराज से पधारे देशभर के पत्रकारों को विश्वास दिलाया कि राजस्थान में जार शुरू से ही रचनात्मक काम कर रहा है। ये आगे भी जारी रहेगा। अंत मे वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद आचार्य ने सबका आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन हरीश बी शर्मा ने किया।

वरिष्ठ पत्रकार हरिओम गर्ग, केके गौड़, मोहन थानवी, उमेश सक्सेना, रमेश महर्षि, मोहम्मद अली पठान, संतोष जैन, मधु आचार्य आशावादी, प्रकाश पुगलिया, पन्नालाल नागल, बाबू सिंह कच्छावा, हनुमान चारण, मोहन पुगलिया, डॉक्टर ए जी भाटी सहित अनेक पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बीकानेर जिले के जितेंद्र व्यास, खुशाल सिंह मेड़तिया, मुजीब, बच्छराज भूरा सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।


Share This News