ताजा खबरे
13 दिन पहले बनी दुल्हनें अब भारत छोड़ने को मजबूर, जीवनसाथी से मिलने की खुशियां काफूरHeadlines News: मुख्य खबरों पर एक नज़रइस दिन से मौसम बदलेगा, गर्मी से मिलेगी कुछ राहतगोंद कतीरे का सेवन ऐसे करेंपत्रकारों के हितों पर मंथन, बीकानेर में देशभर के पत्रकारों ने रखे सुझावजयपुर में हंगामा, पुलिस हाई अलर्ट मोड परआखातीज : रविवार को लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के सामने गणेश जी मंदिर परिसर में उड़ेगा परंपरागत चंदा, सांस्कृतिक संध्या रद्दखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने रामसरा और मिठड़िया में विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पणबॉर्डर पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से की चर्चापहलगाम त्रासदी : आखातीज व स्थापना दिवस से जिला प्रशासन रखेगा दूरी
nuj पत्रकारों के हितों पर मंथन, बीकानेर में देशभर के पत्रकारों ने रखे सुझाव Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया {NUJ-I} की दो दिवसीय एग्जीक्यूटिव मीटिंग शनिवार को यहां गंगाशहर रोड स्थित हंसा गेस्ट हाउस में शुरू हुई। बीकानेर में पहली बार आयोजित हो रही इस नेशनल स्तर की मीटिंग में देश के विभिन्न प्रांतों के प्रदेशाध्यक्ष सहित उनकी कार्यकारिणी के लोग बीकानेर पहुंचे। करीब 150 से अधिक पत्रकार एनयूजे-आई की इस महत्वपूर्ण मीटिंग का हिस्सा बने। इस दौरान पत्रकारों के हितों को लेकर दो सत्रों में चिंतन व मनन किया गया तथा सभी वक्ताओं ने एक सुर में एकजुट होने का आह्वान किया।

साथ ही पत्रकारों के समक्ष वर्तमान समय में आ रही चुनौतियों पर चिंता जताई गई। इस दौरान आगरा घोषणा पत्र पर चर्चा हुई तथा इसे लागू करने पर सहमति जताई। साथ ही यह तय किया गया कि बीकानेर में दो दिवसीय मीटिंग में उभरकर आने वाले प्रस्तावों व सुझावों पर भी अमल किया जाएगा और उन्हें लागू करने के प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान अलग अलग प्रांतों से आए पत्रकारों ने अपनी बात क्षेत्रीय भाषा में ही रखी जिसका करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।

तथ्य पर आधारित ही खबर को लिखे पत्रकार- शर्मा

इस अवसर पर एनयूजे-आई के नेशनल प्रेसीडेंट सुरेश शर्मा ने कहा कि पत्रकार को सत्य व तथ्य पर आधारित खबरें ही प्रसारित करनी चाहिए। आजकल ये देखा जा रहा है कि मीडिया के लोग नेताओं के लोन में ज्यादा नजर आते हैं। उन्हें नेताओं के लोन से निकलकर जनसरोकार वाली खबरों की ओर ध्यान देना होगा। इसके लिए उन्हें जनता के बीच ही रहना चाहिए।

शर्मा ने कहा कि जब तक पत्रकार साथी जनता की आवाज नहीं बनेंगे तब तक उनकी सामाजिक मान्यता नहीं बढेगी। इस अवसर पर सुरेश शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता राष्टहित में ही होनी चाहिए इसलिए हमें समाज में सामाजिक सौहार्द बनाए रहे इस पर भी कलम चलानी चाहिए। साथ ही निष्पक्षता व निडरता के गुण भी पत्रकारों में विकसित होने चाहिए। इस दौरान नेशनल प्रेसीडेंट सुरेश शर्मा ने बताया कि अब तक 22 राज्यों में हमारी इकाईयों का गठन हो चुका है तथा 25 हजार पत्रकार हमारे सदस्य है और ये संगठन पूरे देश का सबसे बड़ा पत्रकारों का संगठन है।

भारतीय मूल्यों पर आधारित हो पत्रकारिता- उमेश चतुर्वेदी

एनयूजे-आई के राष्टीय उपाध्यक्ष उमेश चतुर्वेदी ने कहा कि पत्रकारिता भारतीय मूल्यों पर आधारित होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि भारत में देवमुनि महर्षि नारद के दौर से पत्रकारिता का बीजारोपण हुआ था मगर आधुनिक काल में पत्रकारिता पश्चिमी संस्कृति के अनुरूप फल फूल रही है। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि हमें पढाया गया कि कुत्ता यदि आदमी को काट ले तो खबर नहीं क्योंकि कुत्ते का काम ही आदमी को काटना है मगर यदि आदमी किसी कुत्ते को काट ले तो वो खबर बन सकती है। हमें इसे बदलना होगा और भारतीय मूल्यों पर आधारित पत्रकारिता करनी होगी। चतुर्वेदी ने ऐसे अनेक उदहारण देकर भारतीय मूल्यों की पैरवी की।इस अवसर पर एनयूजे-आई के राष्टीय सचिव भवानी जोशी ने इस मीटिंग के लिए बीकानेर का चयन होने पर पूरी नेशनल कार्यकारिणी को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं जार के प्रदेशाध्यक्ष हरि बल्लभ मेघवाल ने कहा कि बीकानेर की मरूभूमि में एनयूजे-आई की मीटिंग होना हमारे राजस्थान के लिए सौभाग्य की बात है। राष्टीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा का आभार जताया। वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद आचार्य ने इस दौरान पत्रकारिता में सोशल मीडिया के बढते दबदबे व सरकारी उपेक्षा पर अपनी बात रखी वहीं बीकानेर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने पत्रकारों के समक्ष आ रही चुनौतियों के संदर्भ में अपनी बात रखी। युवा कवि व पत्रकार रोशन बाफना ने पत्रकारों पर लिखी एक कविता का भी वाचन किया। मंच संचालन करते हुए जार के बीकानेर जिलाध्यक्ष श्याम मारू ने एनयूजे-आई की इस एग्जीक्यूटिव मीटिंग को बीकानेर में आयोजित करने के पूरे सफर की विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि राजस्थान को जब मेजबानी मिली तो प्रदेशाध्यक्ष हरि बल्लभ मेघवाल के प्रयासों से हम लोगों को नेशनल बैठक बीकानेर में कराने का सौभाग्य मिला। इसके कारण ही आज देश भर के पत्रकार हमारे पावणे बनकर बीकानेर पधारे ये हमारे लिए गर्व की बात है। अंत में राष्टीय सचिव त्रियुग नारायण तिवाडी ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर उडीसा से कैलाश नायक, कीर्ति साहू, आंध्र प्रदेश के बडे प्रभारक, तेलंगाना से एस चन्द्रशेखर व श्रीनिवास पाउशेटटी, हिमाचल से बलवीर ठाकुर, उत्तरखंड से रविन्द्र कौशिक, झारखंड से शशि भूषण, श्रीमती आभा निगम,दक्षिण भारत से श्रीमती एस. समंथा सहित राजस्थान के विभिन्न प्रांतों व बीकानेर जिले के अनेक पत्रकार मौजूद थे। पत्रकारों को आचार्य तुलसी समाधि स्थल का भ्रमण कराया गया।

रविवार को होगा वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान

बीकानेर जार के जिलाध्यक्ष श्याम मारू ने बताया कि रविवार को सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी परिसर में वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे बाफना एकेडमी परिसर के सभागार में बीकानेर के 15 वरिष्ठ पत्रकारों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, उद्यमी व गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। मारू ने बताया कि रविवार दोपहर बाद एनयूजेआई की कार्यकारिणी के सदस्यों को देशनोक करणी माता के दर्शनार्थ भ्रमण कराया जाएगा तथा रात को उन्हें विदाई भोज बजरंग धोरे पर दिया जाएगा। जहां पर पदमश्री अली-गनी राजस्थानी गीतों की प्रस्तुतियां भी देंगे।


Share This News