ताजा खबरे
Headlines News: मुख्य खबरों पर एक नज़रइस दिन से मौसम बदलेगा, गर्मी से मिलेगी कुछ राहतगोंद कतीरे का सेवन ऐसे करेंपत्रकारों के हितों पर मंथन, बीकानेर में देशभर के पत्रकारों ने रखे सुझावजयपुर में हंगामा, पुलिस हाई अलर्ट मोड परआखातीज : रविवार को लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के सामने गणेश जी मंदिर परिसर में उड़ेगा परंपरागत चंदा, सांस्कृतिक संध्या रद्दखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने रामसरा और मिठड़िया में विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पणबॉर्डर पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से की चर्चापहलगाम त्रासदी : आखातीज व स्थापना दिवस से जिला प्रशासन रखेगा दूरीमीडिया: रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही के संबंध में लाइव कवरेज दिखाने से रखें परहेज * सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देश
IMG 20250426 222908 जयपुर में हंगामा, पुलिस हाई अलर्ट मोड पर Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज जयपुर। पहलगाम त्रासदी का असर सभी राज्यों में देखा जा रहा है। राजधानी जयपुर के जौहरी बाजार में शनिवार को हंगामा मचने के बाद जयपुर सांसद मंजू शर्मा मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने परकोटे में कानून व्यवस्था के हालात जाने और पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।

हंगामे के बीच पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। वहां प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद बना हुआ है। जयपुर में अमन चैन बनाए रखने के लिए जिसको जयपुर शहर में रहना है वो यहां रहे और नहीं रहना तो जहां उनको शांति मिलती है वहां जाए। यहां रहेंगे तो शांति से रहना पड़ेगा’।

उन्होंने कहा कि ‘हम पूरे देश में शांति चाहते है, ऐसे में कोई अशांति फैलाना चाहेगा। उसको जहां शांति मिले वहां जाकर रहे। हिंदुस्तान में रहना है तो शांति से रहना होगा। उनको इतनी सी छोटी बात पर इकठ्ठा होने का क्या मतलब था। या तो आप देश के साथ हो या तो नहीं हो। देश के साथ है तो रहे और नहीं है तो जहां जाना है वहां जाए।

शुक्रवार रात जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर पोस्टर लगाने के विरोध में समुदाय विशेष की भीड़ इकठ्ठी हुई। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है। परकोटे में पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है बाजार बंद कर दिया गया है।


Share This News