


Thar पोस्ट न्यूज जयपुर। पहलगाम त्रासदी का असर सभी राज्यों में देखा जा रहा है। राजधानी जयपुर के जौहरी बाजार में शनिवार को हंगामा मचने के बाद जयपुर सांसद मंजू शर्मा मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने परकोटे में कानून व्यवस्था के हालात जाने और पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।



हंगामे के बीच पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। वहां प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद बना हुआ है। जयपुर में अमन चैन बनाए रखने के लिए जिसको जयपुर शहर में रहना है वो यहां रहे और नहीं रहना तो जहां उनको शांति मिलती है वहां जाए। यहां रहेंगे तो शांति से रहना पड़ेगा’।
उन्होंने कहा कि ‘हम पूरे देश में शांति चाहते है, ऐसे में कोई अशांति फैलाना चाहेगा। उसको जहां शांति मिले वहां जाकर रहे। हिंदुस्तान में रहना है तो शांति से रहना होगा। उनको इतनी सी छोटी बात पर इकठ्ठा होने का क्या मतलब था। या तो आप देश के साथ हो या तो नहीं हो। देश के साथ है तो रहे और नहीं है तो जहां जाना है वहां जाए।
शुक्रवार रात जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर पोस्टर लगाने के विरोध में समुदाय विशेष की भीड़ इकठ्ठी हुई। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है। परकोटे में पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है बाजार बंद कर दिया गया है।




