


जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने खाजूवाला सीमांत क्षेत्र का किया निरीक्षण
सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से की चर्चा



Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर ने शनिवार को खाजूवाला के सीमांत क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने बीएसएफ और सेना के अधिकारियों से सीमांत क्षेत्र में आंतरिक सुरक्षा के मापदंडों की समीक्षा की और केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में अतिरिक्त सतर्कता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोनों सुरक्षा एजेंसियां, स्थानीय पुलिस प्रशासन से समन्वय रखें। आवश्यक होने पर उच्चस्थ अधिकारियों को आवश्यक जानकारी दें।
जिला कलेक्टर ने खाजूवाला की 32 हेड पुलिस चौकी और बीएसएफ की एक बीओपी का जायजा लिया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहन लाल, उपखंड अधिकारी श्री रमेश महरिया सहित स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे।




