ताजा खबरे
मांगों पर सहमति के बाद धरना समाप्तपहलगाम में आतंकवादी त्रासदी के विरोध में किया कैंडल मार्च प्रदर्शनपानी की एक बूंद भी पाकिस्तान नहीं जाएगी- गृहमंत्री, सिंधु नदी जल समझौते की बैठकप्रोफेसर के. कस्तूरीरंगन को श्रद्धांजलिनहरबंदी : एक दिन छोड़कर एक दिन आएगा पानी, सूची में देखें आपका इलाकाबिजली बंद, बीकानेर के अधिकांश हिस्सों में रहेगा कटनेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) की एक्जीक्यूटिव मीटिंग 26 अप्रेल से बीकानेर मेंअनियमितताएं पाए जाने पर तीन मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितबीकानेर में ईडी की कार्रवाई, पीएनबी बैंक में 25 करोड़ के फ़्रॉड का मसलाविवाहिता के अश्लील फोटो खींचे, दुष्कर्म का मामला
IMG 20241023 101608 76 अनियमितताएं पाए जाने पर तीन मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर तीन मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए है।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि दियातरा स्थित शिव शक्ति मेडिकल एंड प्रोविजनल स्टोर, मैन रोड रामपुरा बाजार स्थित मनीष मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र 2 से 6 मई तक पांच दिनों के लिए तथा आर के पुरम उड़सर रोड स्थित वीर बिग्गाजी मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 2 से 11 मई तक दस दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।


Share This News