ताजा खबरे
विवाहिता के अश्लील फोटो खींचे, दुष्कर्म का मामलादेश दुनिया : खास खबर-एक नज़रबदलेगा मौसम, फिर सक्रिय होगा सिस्टमबीकानेर के दूल्हे की बारात, बॉर्डर पर रुकी, अरमान टूटेमेडिकल कॉलेज में श्वसन रोग विभाग की क्लास, फैकल्टी रूम का उद्घाटन, चिकित्सक शिक्षकों की मांग पूरीसत्यनारायण शर्मा भारतीय उपभोक्ता परिसंघ (सीसीआई) के प्रदेश सचिव बनाए गएबिजली बंद रहेगी, 2 घंटे का कटमहाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में प्रेरणादायक संदेशयुक्त पतंगो का विमोचनआखातीज : चंदा उड़ेगा 27 को लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के सामने गढ़ गणेश मंदिर में, 28 को सांस्कृतिक संध्याबीकानेर : आग लगने से तीन मोटरसाइकल व साइकल जलकर राख
IMG 20250424 WA0013 सत्यनारायण शर्मा भारतीय उपभोक्ता परिसंघ (सीसीआई) के प्रदेश सचिव बनाए गए Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। उपभोक्ता जागरूकता अभियान में चालीस वर्षों से निरंतर सक्रिय रहने वाले बीकानेर के उपभोक्ता आंदोलनकारी सत्यनारायण शर्मा को भारतीय उपभोक्ता परिसंघ ( सीसीआई) की राजस्थान इकाई के प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत किया गया है।

अखिल भारतीय उपभोक्ता परिसंघ, नई दिल्ली के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक डॉ. अनंत शर्मा और राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीति पांड्या ने शर्मा को दो वर्ष के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी है।

शर्मा के प्रदेश सचिव पद बनने पर उपभोक्ता महासंघ प्रदेश सचिव नृसिंह दास व्यास, सीसीआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष भक्तिराम पाण्डे तथा उपभोक्ता जागरूकता अभियान से संबद्ध चेतन दास कोठारी, विष्णुदत्त ओझा, शांतिलाल भाटी, लक्ष्मीनारायण सुथार, मनोज कुमार उपाध्याय, जितेंद्र स्वामी, ललित स्वामी, अजय कुमार व्यास समेत सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की है और इस मनोनयन के लिए सीसीआई के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक, राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश के० व्यास के प्रति आभार व्यक्त किया है।

ज्ञातव्य है कि सत्यनारायण शर्मा इससे पूर्व महासंघ के जिलाध्यक्ष और परिसंघ के संयुक्त सचिव के पद पर सेवाएं देते हुए उपभोक्ताओं को सामग्री क्रय करते समय सही माप – तोल, गुणवत्ता और शुद्धता का ध्यान रखने के प्रति जागरूक करते रहे हैं।


Share This News