


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में पूर्ण नहरबंदी के चलते पानी की सप्लाई में कमी की जाएगी। आने वाले दिनों में दो दिन में एक बार आपूर्ति होगी, जिसकी जलदाय विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। नहरबंदी की शुरुआत के साथ ही अब जलदाय विभाग अपनी डिग्गियों, जलाशयों और जलस्रोतों में संचित पानी से पेयजल आपूर्ति करेगा। अभी प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी की आपूर्ति हो रही थी, लेकिन अब पानी के सीमित भंडारण को देखते हुए इसमें 50% कटौती की जाएगी।



दो दिन पहले नहर बन्द
बीछवाल और शोभासर जलाशयों में पहले ही 1500-1500 मिलियन लीटर पानी जमा कर लिया गया है। नहर से हरिके बैराज का पानी सोमवार आधी रात के बाद बंद हो गया, और अब केवल दो-तीन दिन तक ही नहर में पानी बहेगा।
जलदाय विभाग जल्द ही सम और विषम तिथि के आधार पर नई जलापूर्ति योजना लागू करेगा। यानी अब शहरवासियों को दो दिन में एक बार पानी मिलेगा। शहरी और ग्रामीण इलाकों में जहां पानी की किल्लत ज्यादा होगी, वहां टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी।




