ताजा खबरे
IMG 20250421 WA0014 scaled पीबीएम अस्पताल : जनाना विभाग को लेकर ये हुए महत्वपूर्ण निर्णय, प्रतिदिन 300 महिलाओं का आउटडोर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। प्रिंस बिजय सिंह मैमोरिय अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं के कुशल प्रबंधन को लेकर सरदार पटेल मेंडकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी द्वारा पिछले सप्ताह से विभागवार बैठक लेकर व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे है, इस क्रम में सोमवार को स्त्री एवं प्रसूती रोग के विभागाध्यक्ष एवं यूनिट प्रभारियों, एमएनडीवाई, एमएनजेवाई नोडल अधिकारियों, नर्सिंग ऑफिसर, सफाई एवं सुरक्षा अधिकारियों तथा आईटी सेल के साथ प्राचार्य कक्ष में एक बैठक आहूत हूई। बैठक के दौरान प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष खजोटीया को कहा कि आपके विभाग में स्टाफ, सफाई, सुरक्षा, दवाईयों की उपलब्धता, जांचों की स्थिति आदि को लेकर को कोई भी कमी हो उसका प्रस्ताव बनाकर जल्द भिजवाएं उसे अतिशीघ्र पूरा किया जाएगा, प्रसूताओं के उपचार में कोई कमी नहीं आनी चाहिए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत अधिक से अधिक पंजीकरण किया जाना सुनिश्चित हो।

डॉ. खजोटीया ने अपने विभाग की जानकारी देते हुए बताया कि स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग में कुल पांच यूनिट कार्यरत है, विभाग के सभी यूनिट प्रभारी अच्छा कार्य कर रहे है, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में आपातकालीन एवं सामान्य ओपीडी मिलाकर लगभग 300 प्रसूताएं प्रतिदिन दिखाने आती है और हमारे यहां 60 फीसदी नॉर्मल डिलवरी तथा 40 फीसदी सिजेरियन डिलवरी होती है। राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं के तहत मिलने वाले संपूर्ण लाभ मरीजों को ऑनलाइन पंजीकरण के अनुसार दिए जा रहे है, इन सभी प्रबंधन के बावजूद बढ़ते मरीजों के भार को देखते हुए कुछ आवश्यकताएं है जिसका प्रस्ताव बनाया जाकर तुरंत कॉलेज प्रशासन को भेज दिया जाएगा।

पीबीएम में आईवीएफ उपचार शुरू करने प्रयास तेज

सोमवार को स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने पांचवी यूनिट प्रभारी डॉ. मोनिका सोनी को निर्देश दिए की विभाग में निःसंतान दम्पतियों हेतु आईवीएफ उपचार उपलब्ध करवाने की दिशा में प्रयास तेज किए जाए ताकी आमजन को बाहर महंगा उपचार करवाने की आवश्यकता नहीं रहे, इस पर डॉ. मोनिका सोनी ने कहा कि इस दिशा में अतिशीघ्र कार्य कर प्रस्ताव कॉलेज प्रशासन को भिजवा दिया जाएगा उल्लेखनीय है कि डॉ. मोनिका सोनी स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ होने के साथ साथ इन्होनें आईवीएफ उपचार के लिए विशेष प्रशिक्षण लिया हुआ है।

ये हुए महत्वपूर्ण निर्णय

1.प्राचार्य डॉ. सोनी ने एमएनजेवाई नोडल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि लेबर रूम के सामने ही प्रसूताओं की सोनाग्राफी करवाने की तुरंत व्यवस्था की जाए।
2.स्त्री एवं प्रसूती रोग विभागाध्यक्ष को कहा कि डॉ. अनीता शर्मा को विभाग की नोडल अधिकारी बनाकर विभाग के कार्यों का और अधिक प्रभावी ढंग से प्रबंधन करें साथ ही कॉलेज एवं पीबीएम प्रशासन के बीच विभागीय समन्वय सुचारू रहे।
3.एचआईवी फिमेल की सर्विक्स की नियमित स्क्रीनिंग करने के निर्देश एआरटी विभाग को दिए

  1. उप अधिक्षक डॉ. गौरीशंकर जोशी को कहा कि मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से समन्वय स्थापित कर डिलवरी केसेज को समय पर रैफर करवाना सुनिश्चित कराएं
  2. ब्लड बैंक प्रभारी को कहा कि स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग में ब्लड सप्लाई की कमी नहीं होनी चाहिए, खून की कमी से किसी भी प्रसूता की जान नहीं जाए
  3. सुरक्षा अधिकारी को कहा कि सुरक्षा गार्ड को ड्यूटी के दौरान पांबद करें की भीड़ का नियंत्रण प्रभावी ढंग से करें।
    7.एमएनजेवाई नोडल अधिकारी को कहा कि अर्जेंट लिखी हूई फाइलों की जांचे तुरंत की जाए
    8.निःशुल्क दवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ. शिवशंकर झंवर को कमी आपूर्ति वाली मीजोपोस्ट एवं कैल्सियम की आपूर्ति शीघ्र करने के निर्देश टेलिफोन पर दिए
  4. नर्सिंंग मैटर्न अधिकारी को कहा कि सभी नर्सिंंग स्टाफ को मरीजों एवं परिजनां से सद्व्यवहार रखने हेतु पाबंद करे साथ ही सुपरवाइजर्स को एक्टीव मोड पर रखें ताकी प्रसूताओं को मिलने वाली सुविधाओं में कोई कमी न रहे।
    10.विभागाध्यक्ष डॉ. खजोटीया को कहा कि लैबर रूम अच्छे से चले, बिजली, पानी, सफाई, सुरक्षा आदि समस्यांए न हो और न ही स्टाफ की कमी रहे।
  5. प्रोग्रामर महेश आचार्य को निर्देश दिए की जन्म प्रमाण पत्रों में विलम्ब संबंधित शिकायत नहीं आनी चाहिए राज्य सरकार के नियमानुसार पालना सुनिश्चित की जाए

ये रहे बैठक में शामिल
डॉ. सुदेश अग्रवाल, डॉ. स्वाती कोचर, डॉ. पारूल प्रकाश, डॉ. कमलेश यादव, डॉॅ. मोनिका सोनी, डॉ. अस्मिता नायर, डॉ. मूलचंद खीचड़, डॉ. गौरीशंकर जोशी, डॉ. सुरेन्द्र जीनगर, डॉ. एलके कपिल, डॉ. गौतम लुणिया, डॉ. अजय श्रीवास्तव, डॉ. मो. शकील, डॉ. दीपशिखर, प्रोग्रामर महेश आचार्य निजी सहायक अनु छाबड़ा, सुलक्षणा तथा जतीन्द्र कौर आदि बैठक में उपस्थित रहे।


Share This News