


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर जिले में आज बन्द का व्यापक असर देखा गया। यहां कोटगेट, केईएम रोड, स्टेशन रोड, सादुल कॉलोनी, व्यास कॉलोनी सहित अन्य इलाकों में दुकानें बंद रही। हालांकि स्कूल, दवा दुकानें, पेट्रोल पंप व बैंक आदि खुले रहे। आवश्यक सेवाओं के तहत इन्हें खुला रखा गया।



बीकानेर के नोखा के बाद बीकानेर में भी धरना लगा दिया। प्रदर्शन की अगुवाई करने वालों में पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, केशकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत आदि शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि बंद का यह आह्वान उस संघर्ष समिति ने किया है जो पिछले कई दिनों से पहले नोखा, फिर बीकानेर मुख्यालय पर धरना दे रही है। 19 मार्च को देशनोक पुल पर हादसे में एक परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने पुल निर्माण की खामियों को जिम्मेदार बताते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग उठाई।




