ताजा खबरे
IMG 20250420 WA0013 सिंथेसिस का 20वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। शिवबाड़ी रोड़ स्थित प्री-मेडिकल व प्री-इंजीनियरिंग की संस्थान सिंथेसिस ने अपना 20वाँ स्थापना दिवस हर साल की भांति इस वर्ष  भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। संस्थान के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने बताया कि इस अवसर पर सहनिदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी, जेठमल सुथार, सिंथेसिस फैकल्टी टीम, मैनेजमेंट टीम और कुछ सिंथेसियन्स द्वारा विशिष्ट केक काट कर मनाया गया।

इंस्टीट्यूट की प्रबंधन टीम द्वारा संस्थान में विशिष्ट साज सज्जा और लाइटिंग की व्यवस्था की गई। इस विशेष अवसर पर सभी विधार्थियों, मेंटर्स टीम और प्रबंधन टीम को मिठाई खिलाई गई। निदेशकों ने इस शुभ अवसर पर विधार्थियों, मेंटर्स टीम और प्रबंधन टीम का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस दौरान कमलेश लालवानी, प्रवीण शर्मा, पंकज मेहंदीरता, चिरायु सारवाल और एकता गोस्वामी ने संक्षिप्त उद्बोधन दिया। रामस्वरूप राजपुरोहित ने गुरु वंदना पर सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी थी।कार्यक्रम का संचालन हेमंत तँवर सर द्वारा किया गया।

जेईई मैन में सिंथेसिस के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन। सिंथेसिस के जेईई डिवीज़न के हैड पंकज मेंहदीरता के अनुसार जेईई मैंस के द्वितीय चरण की परीक्षा सीबीटी मोड में अप्रेल महीने में आयोजित हुई थी। कल घोषित परिणाम में इंस्टिट्यूट के 30 विद्यार्थियों ने 95 से अधिक पर्सेन्टाइल स्कोर प्राप्त किए है। जिनमें जांगलू के रोबिन मंडा ने 99.538 पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त किए है। इनके पिता मुन्नीराम किसान और माता बिरमा गृहणी है। इसी प्रकार हर्षवर्धन सिंह पंवार ने 99.268, नैतिक चौधरी 99.161, जयश्री सियाग 98.704, मानस आहूजा 98.621, विवान चुघ 98.312, धरांश राजपूरोहित 97.756, अशोक सींवर 97.673, जयदीप सोनी 97.505, प्रियांशी भांभू 97.318, हर्षित 97.102 और मधुसूदन स्वामी ने 97.045 पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त किए है। इसी क्रम में बारहवीं के साथ शैलेष विक्रम बीठू ने 98.106, श्री गोस्वामी ने 97.753, आयूष मितल ने 97.563, समीर मोहता ने 97.451 और दीवाकर पुरोहित ने 97.379 पर्सेन्टाइल प्राप्त किये हैं। विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय अपने पेरेंट्स, सिंथेसिस के गुरूजनों और ईश्वर के आशीर्वाद को दिया। सभी गुरूजनों ने बच्चों को जेईई एडवांस के लिए कठोर परिश्रम की सलाह दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। फोटो संलग्न:- 1. रोबिन मंडा 2. हर्षवर्धन सिंह पंवार 3. नैतिक चौधरी

img 20250420 wa00148281322600825909141 सिंथेसिस का 20वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News