


Thar पोस्ट न्यूज राजस्थान। कलाहांडी की शान : डॉ. प्रियंका महांति ने राष्ट्रीय सम्मेलन में चमक बिखेरी।



भुवनेश्वर। कलाहांडी की बेटी और कालिंग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (केआईएमएस), भुवनेश्वर में द्वितीय वर्ष की स्नातकोत्तर छात्रा डॉ. प्रियंका महांति ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में 11 से 13 अप्रैल 2025 तक आयोजित भारतीय प्रतिषेधक एवं सामाजिक चिकित्सा संघ (आईएपीएसएम) के 52वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुति पुरस्कार जीतकर अपनी जन्मभूमि का गौरव बढ़ाया है।
भवानीपटना स्थित मां माणिकेश्वरी विश्वविद्यालय के ओड़िआ विभाग की प्रमुख डॉ. पल्लीश्री पट्टनायक और कटक के भुबनानंद ओड़िशा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य डॉ. हृषीकेश महांति की बेटी प्रियंका की इस सफलता से कलाहांडी जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। श्रीनगर सरकारी मेडिकल कॉलेज द्वारा भारतीय प्रतिषेधक एवं सामाजिक चिकित्सा संघ के तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन का विषय था “स्वास्थ्य सेवा में व्यापक देखभाल के लिए समन्वित दृष्टिकोण”।
इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 600 जनस्वास्थ्य विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। केआईएमएस के सामुदायिक चिकित्सा विभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रियंका ने अपनी प्रस्तुति “भुवनेश्वर, ओड़िशा के एक शहरी टीकाकरण क्लिनिक में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के टीकाकरण सेवाओं के प्रति देखभालकर्ताओं की संतुष्टि – फिशबोन नक्शे के माध्यम से मूल कारण विश्लेषण” से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रोफेसर (डॉ.) इप्सिता देबता, डॉ. प्रेम सागर पंडा और विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) सोनाली कर के मार्गदर्शन में तैयार उनके शोध ने मुक्त मौखिक प्रस्तुति श्रेणी में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किया।




