ताजा खबरे
IMG 20250418 230448 बीकानेर : शहर के इस घर में लगी आग, टला हादसा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र स्थित सिनेमैजिक रोड नंबर 5 पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में अचानक आग लग गई। टेलीफोन के माध्यम से सूचना मिलते ही गंगाशहर थाने से सहायक उप निरीक्षक श्री किसनाराम, श्री सीताराम कांस्टेबल, गणेश कुमार व ड्राइवर श्री कुलदीप के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

आग की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अग्निशमन विभाग और बिजली विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही शिव वैली फायर स्टेशन से फायरमैन विजय कुमार, सत्यनारायण और ड्राइवर अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। वहीं बिजली विभाग से राकेश और लक्ष्मण भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और बिजली की सप्लाई काट दी गई जिससे किसी बड़े हादसे को टाला जा सका।

श्याम पुत्र ओमप्रकाश कुम्हार निवासी सिनेमैजिक के पास के घर में फ्रिज में अचानक आग लगने से गैस सिलेंडर चपेट में आ गया। सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरू हो गया जिससे आग और फैलने की आशंका बन गई थी। लेकिन अग्निशमन और बिजली विभाग की तत्परता से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस, फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग की संयुक्त कार्यवाही से एक बड़ा हादसा टल गया। आग बुझाने के बाद यातायात व्यवस्था को भी पुनः सुचारु कर दिया गया है।


Share This News