


Thar पोस्ट न्यूज, बीकानेर। जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र में देर रात कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला कर एक महिला की हत्या कर दी। मृतका की पहचान लक्ष्मी पत्नी गुमान सिंह के रूप में हुई है। इस हमले में लक्ष्मी का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।



मिलीजानकारी जानकारी के अनुसार, बदमाश रात के समय घर में घुसे और परिवार पर हमला कर दिया। परिजन घायल लक्ष्मी को इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना की सूचना मिलने पर प्रशिक्षु आईपीएस विशाल जांगिड़ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।




