ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 57 टैंकर से 7 हजार लीटर पेट्रोल सड़क पर फैला, रिसाव बना कारण, हादसा टला Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर संभाग के गंगानगर जिले में भारतमाला सड़क पर गुरुवार को एक टैंकर से पेट्रोल का रिसाव होने से करीब 7 हजार लीटर पेट्रोल सड़क पर फैल गया। मिली जानकारी कि सड़क से गुजर रहे लोगों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं और रिसाव नियंत्रित करने की कार्रवाई शुरू हुई।

सावधानी बरतते हुए सड़क के दोनों तरफ का यातायात रोक दिया गया। टैंकर में कुल 28 हजार लीटर पेट्रोल था।

टैंकर का बोरिंग टूटने की वजह से यह रिसाव शुरू हुआ। इस बारे में थर्मल चौकी प्रभारी ओमप्रकाश मान का कहना है कि इस घटना से बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन सही समय पर सूचना मिलने से समय रहते स्थिति नियंत्रित कर ली गई। फायर बिग्रेड ने भी मौके पर पहुंचकर फोम का छिड़काव किया, जिससे घटना कोई बड़ा रूप नहीं ले पाई।

rajasathana 2980589b6b5a532e7dc700af724880295747722977716403676 टैंकर से 7 हजार लीटर पेट्रोल सड़क पर फैला, रिसाव बना कारण, हादसा टला Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
सोशल मीडिया इमेज।

Share This News