ताजा खबरे
mangal 13 1744868835 प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, सांप डसने का षडयंत्र Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। मेरठ में अपराध ग्राफ बढ़ रहा है। इसमें महिलाएं भी वारदातों को अंजाम दे रही है। मेरठ के बहसूमा के गांव अकबरपुर सादात का है। आरोप है कि एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस और परिवारवालों को गुमराह करने के लिए सांप काटने से मौत का नाटक किया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने महिला की पोल खोलकर बताया कि गला दबाने से मौत हुई।

रविता नाम की महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति अमित का गला घोंटकर मार डाला। हत्या के बाद पति की लाश के नीचे एक सांप रख दिया। शक के आधार पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया तो सारी सच्चाई सामने आ गई। रिपोर्ट में पता चला कि सांप काटने से अमित की मौत नहीं हुई थी बल्कि गला घोंटने से वह मरा था। पोस्टमार्टम में सांप काटने का कोई निशान भी नहीं मिला।

रविता से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गई और अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसके प्रेमी ने एक हजार रूपये में सपेरे से सांप खरीदकर लेकर आया था। पुलिस ने रविता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है

पुलिस के अनुसार महिला और अमित के तीन बच्चे हैं। अमित के गांव के ही एक युवक से रविता का प्रेम संबंध हो गया। रविता का प्रेमी टाइल्स लगाता था और अमित के घर आना-जाना था। जब अमित का प्रेम संबंध के बारे में पता चला तो दोनों के बीच लड़ाई होने लगी। रविता ने ही पति की मौत की साजिश रची। दोनों का प्लान था कि अमित की हत्या को सांप काटने से मौत दिखाना है। इसी तरह रविता के प्रेमी ने एक सपेरे से सांप खरीदा था। 

पति के साथ गई थी शाकुम्भरी देवी धाम

पुलिस ने बताया कि 1000 रूपये में प्रेमी ने सांप सपेरों से खरीदा था। रविवार में वह अपने पति के साथ शाकुम्भरी देवी के दर्शन के लिए गई थी, वहां से लौटते समय उसने प्रेमी अमरदीप को.फोन करके कहां था कि सांप खरीद लें और आज काम हो जायेगा। प्रेमी सांप लेकर उसके घर पहुंचा रात में ही दोनों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। रविवार में अमित और रविता के बीच झगड़ा भी हुआ था अमरदीप को लेकर। मृतक अमित दोनों के रिश्ते को लेकर नाराज था और उसने विरोध किया, जिसके चलते एक सप्ताह पहले रास्ते से हटाने की योजना तैयार की गई। पुलिस की जांच में सपेरा भी शामिल हो गया है कि उन्होंने वन्यजीव को एक हजार रुपये में कैसे बेच दिया। 


Share This News