


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। विभागाध्यक्ष, यूनिट प्रभारी, नोडल अधिकारियों सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों ने लिया बैठक मे भाग। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज और पीबीएम अस्पताल मे चिकित्सा शिक्षा सचिव के दौरे और मैराथन बैठक के बाद बुधवार को प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने कॉलेज सभागार मे शिशु औषध विभाग की समीक्षा बैठक ली.



बैठक के दौरान विभागाध्यक्ष शिशु औषध विभाग, पीबीएम उप अधीक्षक, यूनिट हैड्स, विभागीय नोडल अधिकारी, फ्लैगशिप योजनाओं के नोडल अधिकारी, आईटी विभाग के अधिकारी तथा एमबीए होल्डर व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान प्राचार्य डॉ. सोनी ने ईएमडी प्रभारी डॉ. जितेंद्र आचार्य को हीट वेव के दौरान अस्पताल मे सभी एसी, कूलर, पंखें, वायर्स आदि को तुरंत प्रभाव से ठीक करवाने तथा खुले पड़े वायर्स को दो दिन में सही करवाने के निर्देश दिये। मरम्मत योग्य कूलर, पंखें आदि की मरम्मत करवाये जाने की हिदायत दी.
इस दौरान चिकित्सा शिक्षा सचिव द्वारा ली गई मिटिंग के क्रम में आईएचएमएस पोर्टल के माध्यम से एडमीशन और डिस्चार्ज करवाया जाए। इस हेतु सभी रेजिडेन्ट्स को पाबंद करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए.
बैठक मे एसीपी पंकज छिम्पा को सीसीटीवी कैमरों के सुचारू प्रबंधन तथा समय-समय पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये.
समीक्षा बैठक मे प्राचार्य डॉ. सोनी ने
अनुपलब्ध व अपर्याप्त दवाइयों के प्रपोजल बनाकर एमएनडीवाई नोडल अधिकारी डॉ. शिव शंकर झंवर को भिजवाने के निर्देश दिए, साथ ही पीबीएम उप अधीक्षक डॉ० गौरी शंकर जोशी को समस्त अग्नि शमन यंत्रों की रिफिलिंग सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए.
पीबीएम मे एमबीए डिग्री धारी व्यस्थापको को चिकित्सा उपकरणों की स्थिति का समय-समय पर निरीक्षण करने हेतु निर्देश दिए.
बच्चा अस्पताल की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए डॉ. गुंजन सोनी ने डॉ० कुलदीप बिठू को निर्देश दिये गये कि वे अस्पताल परिसर का निरीक्षण करें एवं समय-समय पर पाई गई कमियों से पीबीएम अधीक्षक को अवगत करवाएं।
समीक्षा बैठक के क्रम मे मुख्यमंत्री नि:शुल्क जाँच योजना के प्रभारी दीप शिखर आचार्य को निर्देश देते हुए प्राचार्य डॉ. सोनी ने कहा की आपातकालीन प्रकृति की जांचें निर्धारित फॉर्म में अर्जेन्ट अथवा प्रायोरिटी लिखकर के लैब में भिजवाना सुनिश्चित किया जावें एवं ऐसी जांचें, प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए।
ये रहे बैठक मे उपस्थित
बच्चा अस्पताल की विभाग अध्यक्ष डॉ. रेणु अग्रवाल, डॉ. मुकेश बेनीवाल, डॉ. जीएस तंवर, डॉ. पवन डारा, महेश आचार्य, नर्सिंग ऑफिसर्स, ईएमडी विभाग की टीम सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे.
एसपीएमसी : सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवाओं हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में 324 फील्ड अस्पताल, चिकित्सा शाखा मुख्यालय 24 रैपिड के संयुक्त तत्वावधान में अप्रैल के प्रथम सप्ताह में सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवाओं में सम्मिलित होने के लिए युवा डॉक्टर्स का अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने आर्मी में डॉक्टर्स की सेवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला, इस कार्यक्रम में एसपी मेडिकल कॉलेज के करीब 300 रेजिडेण्टस, डॉक्टर्स एवं एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के दौरान एएफएमएस की ओर से पॉवर पॉइण्ट प्रस्तुतीकरण दिया गया जिसके पश्चात सहभागियों से संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान पूर्व कार्डिक सर्जन डॉ. अजय श्रीवास्तव और मेडिकल कॉलेज की टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम से पूर्व प्राचार्य डॉ. सोनी ने आर्मी अधिकारियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

ये आर्मी अधिकारी रहे उपस्थित
अभिविन्यास कार्यक्रम के दौरान कर्नल सौरव बंदोपाध्याय, कर्नल मेड मुख्यालय 24 रैपिड, कर्नल बलराम गोयल, कमांडिंग ऑफिसर 324 एफडी अस्पताल, राहुल यादव स्पीकर, मेजर रवि चौधरी, अध्यक्ष, कैप्टन अपूर्व राणावत, डेंटनल ऑफिसर, तथ फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, प्रवीण कुमार नायब सूबेदार आदि की गरिमामय उपस्थिति रही




