


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला गंगाशहर पुलिस थासने म दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार एक महिला को पैसों का लालच देकर पहले जोधपुर बुलाया गया, फिर अहमदाबाद ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर उसके साथ गैंगरेप किया गया। आरोपियों की हैवानियत यहीं नहीं रुकी पीड़िता को बालोतरा ले जाकर बंधक बनाकर कई दिन तक उसकी इज्ज़त से खिलवाड़ किया गया।



पीड़िता ने कोर्ट के माध्यम से शिकायत दायर कर गंगाशहर थाने में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता का परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था और मकान निर्माण के लिए पैसों की जरूरत थी। इसी दौरान समाज के तीन लोगों ने मदद का झांसा देकर महिला को अपने जाल में फंसा लिया। घटना दिसंबर 2024 की बताई जा रही है, जब 27 से 31 तारीख के बीच यह पूरा शर्मनाक सिलसिला चला। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है।




