


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जयपुर रोड पर श्रीडूंगरगढ़ के बीदासर रोड स्थित माताजी मंदिर मोड़ पर सोमवार अलसुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक शादी समारोह से लौट रही कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार चार लोग घायल हो गए।



कार सवार सभी लोग चुरू की ओर लौट रहे थे कि तेज मोड़ पर वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार पलट गई। मौके पर पहुंचे सामाजिक संगठनों के सेवादारों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद दो घायलों को छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल निंबीजोधा निवासी किशोर और नेछवा निवासी एक नौकर को बेहतर इलाज के लिए बीकानेर रेफर किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।




