ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 14 चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने किया पीबीएम के ह्रदय रोग विभाग का निरीक्षण ** ब्लड सेपरेशन मशीन के लिए दिया ज्ञापन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने सोमवार को पीबीएम के हल्दीराम मूलचंद हार्ट अस्पताल का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान आउटडोर विंग, इको कार्डियो ग्राफी रूम, टीएमटी रूम, एक्स रे रूम, बायोकैमिस्ट्री लैब, कार्डियक कोरोनरी यूनिट, इंटेंसिव कार्डियक यूनिट ए और बी का अवलोकन किया।

img 20250414 wa00161232147868136658863 चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने किया पीबीएम के ह्रदय रोग विभाग का निरीक्षण ** ब्लड सेपरेशन मशीन के लिए दिया ज्ञापन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

निरीक्षण के दौरान एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र कुमार, ह्रदय रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर पिंटू नाहटा निरिक्षण के दौरान साथ रहे. ह्रदय रोग विभाग के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. देवेंद्र अग्रवाल ने विभाग मे कार्डिक मरीजों के अतिरिक्त लोड की जानकारी दी, एवं स्वंतत्र कार्डिक इमेरजेंसी ओपीडी एवं दो अतिरिक्त कार्डिक कैथ लैब की आवश्यकता जताई.

निरिक्षण के अंत मे उन्होंने कार्डिक अस्पताल मे दी जाने वाली सुविधाओं देखकर कुशल प्रबंधन की प्रशसा जताई. साथ ही भविष्य मे किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर अविलम्ब सहयोग देने का आश्वासन दिया।

img 20250414 wa00173581105831441643455 चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने किया पीबीएम के ह्रदय रोग विभाग का निरीक्षण ** ब्लड सेपरेशन मशीन के लिए दिया ज्ञापन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट। बीकानेर पी बी एम होस्पीटल के ट्रोमा सेन्टर के अस्थि रोग विशेषज्ञ डाँ अजय कपूर ने आज चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार को ट्रोमा सेन्टर मे ज्ञापन देकर ब्लड सेपरेशन की मशीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। ताकि लोगो को जोडो के दर्द से राहत मिल सके।  डाँ अजय कपूर ने बताया कि ये पिछले दो वर्षों से ये मामला पेडिंग मे पडा है। इस सुविधा से रोगी को दर्द में राहत मिलेगी।


Share This News