ताजा खबरे
Headlines News, खास खबरों पर एक नज़रबीकानेर ; महिला के साथ गैंगरेप का आरोपबीकानेर सहित इन जिलों में चलेगी हीट वेव, 4 जिलों में रेड अलर्टसाहित्य अकादेमी द्वारा दलित चेतना कार्यक्रम आयोजितऊँटनी का दूध अमृत तुल्य, ऊँटपालकों को मिले उचित मूल्य: राज्‍यपाल ने उष्ट्र अनुसंधान केंद्र का किया अवलोकनबागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री बीकानेर पहुंचेखाजूवाला विधायक ने मुख्यमंत्री से नगर निगम सीमा विस्तार से जुड़े विषय पर की चर्चा2  ई-मित्र केन्द्र 15 दिनों के लिए निलंबित, आकस्मिक निरीक्षण, पांच-पांच हजार रुपए का जुर्मानानोखा नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर को कोर्ट ने किया अयोग्य घोषितनहर बंदी: अवैध पानी कनेक्शन मिला तो दर्ज होगी एफआईआर – अधीक्षण अभियंता जलदाय
IMG 20250413 110831 बीकानेर आएंगे बागेश्वर धाम श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र स्थित मूलवास गांव में 15 अप्रैल को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी आएंगे। मुंबई से विशेष विमान द्वारा बीकानेर के नाल हवाई अड्डे पहुंचने के बाद वे दोपहर 4 बजे विशेष हेलीकॉप्टर से मूलवास स्थित बीएनपी इंटीरियर मुंबई के चेयरमैन पूनम कुलरिया के विला पहुंचेंगे।

शाम 5 बजे विला परिसर में धर्मसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें बागेश्वर सरकार का दिव्य प्रवचन होगा। इस आयोजन के लिए भव्य पंडाल की व्यवस्था की जा रही है और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। हेलीपेड पर पूनम कुलरिया, भंवर नरसी एवं कुलरिया परिवार के अन्य सदस्य स्वयं महाराज श्री का स्वागत करेंगे। प्रवचन से पहले कुलरिया परिवार को बागेश्वर सरकार का आशीर्वाद प्राप्त होगा।


Share This News