ताजा खबरे
नोखा नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर को कोर्ट ने किया अयोग्य घोषितनहर बंदी: अवैध पानी कनेक्शन मिला तो दर्ज होगी एफआईआर – अधीक्षण अभियंता जलदायपुलिस कांस्टेबल ने की करोड़ों की ठगी, 100 से अधिक पुलिस कार्मिकों को चुना लगायाबीकानेर : पग-पग पर रहेगा खतरा ! रहें सावधान ?बीकानेर में सड़क हादसे में 4 घायलमौसम : राजस्थान के इन जिलों में चलेगी गरम हवाएं, गर्मी का सितम लगातारHeadlines न्यूज : देश विदेश की ताजा खबरेंपीबीएम के चिकित्सकों की 5 घंटे तक क्लास ली, चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने नब्ज टटोलीबैंक : एसबीआई ने सस्ता किया कर्ज, ब्याज में भी कटौतीनहरबंदी व पेयजल प्रबंधन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की संभागीय आयुक्त ने समीक्षा की
IMG 20250412 WA0014 बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर निबंध एवं चित्र प्रतियोगिता Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। आज भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई की ओर से भारत देश के संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती की पूर्व संध्या पर मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में छोटे बच्चों के लिए चित्र प्रतियोगिता और बड़े बच्चों के लिए बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर निबंध की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री ( छाबड़ा ) एवं उपाध्यक्ष राकेश शर्मा के अनुसार बीकाणा इकाई के द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को जानो शीर्षक के तहत चित्र एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री ( छाबड़ा ), उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, गायक बॉबी गोस्वामी, प्रधानाध्यापक मनोज अग्रवाल, महिला सहसंयोजिका श्वेता खत्री ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद के दिव्य चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

कोमलदीप और गिरिशा ने स्वागत किया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें करीब 85 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता में डिंपल, दया और संध्या क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे और चित्र प्रतियोगिता में राघव, रुबीना एवं आरती क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम में विद्यालय से मनप्रीत, प्रीति, कंचन, रागिनी, रितु, मोहिता और रामकिशन के सराहनीय सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।


Share This News