Tp न्यूज़। अमेरिका की नई सरकार द्वारा जारी ट्रैवल एडवाइजरी में भारत का भी जिक्र है। इस बारे राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन ने अपने नागरिकों से कहा है कि मौजूदा समय में उन्हें भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की यात्रा से बचना चाहिए। एडवाइजरी में कहा गया है कि कोरोना महामारी और आतंकवाद के मद्देनजर इन देशों की यात्रा की योजना पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। इसके अलावा, सरकार कई अन्य देशों पर ट्रैवल बैन भी लगाने की तैयारी कर रही है।
लेवल 4 में आता है भारत
अमेरिका के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन अभी भी भारत लेवल 4 में आता है जो यात्रा के लिहाज से सबसे खराब है. मंत्रालय ने कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर जान का खतरा हो सकता है, इसलिए अमेरिकी नागरिक वहां पर न जाएं. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने नागरिकों से अफगानिस्तान की यात्रा न करने की भी अपील की है।