


Thar पोस्ट न्यूज। धोरों की धरती के नाम से मशहूर बीकानेर अब करवट बदल रहा है। बात चाहे व्यवसाय की हो या फिर चिकित्सा, शिक्षा व अन्य क्षेत्र की। यहां की मिठाई नमकीन देश विदेश में बड़ा ब्रांड है। बीकानेर में 100 करोड़ की लागत से मेडिसिन विंग बनकर तैयार है जिसे यूरोपियन शैली में मूंधड़ा ट्रस्ट ने बनवाया है जो उत्तर भारत मे मील का पत्थर साबित होगा। बीकानेर में स्वास्थ्य सेवाओं में बीकाजी परिवार का भी बड़ा योगदान रहा है जिनमें आधुनिक हल्दीराम मूलचंद हृदय रोग अस्पताल शामिल है। बीकानेर की जनता को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. बीकानेर के रिडमलसर के जोयड़ पायतान इलाके में 100 बीघा (लगभग 22 हेक्टेयर) क्षेत्र में कबीर वाटिका पार्क का निर्माण शुरू होने वाला है। 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह पार्क पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट होगा, जिसमें हरियाली, वाटर पार्क, जल निकाय, हर्बल गार्डन, फूड जोन, और बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए मनोरंजन की सुविधाएं होंगी यानि बीकानेर में आपको दुबई के नजारे दिखेंगे।



कबीर वाटिका पार्क को जयपुर के सिटी पार्क, कोटा के ऑक्सीजन पार्क और अहमदाबाद के नगर वन की तर्ज पर डिजाइन किया जाएगा. इसमें वाटर बॉडी, बॉटनिकल गार्डन, पक्षी अवलोकन क्षेत्र, जॉगिंग ट्रैक, ओपन जिम, किड्स जोन और सीनियर सिटीजन के लिए अलग जोन होंगे. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए आकर्षक सुविधाएं जैसे फूड जोन, कैफे, सिटी बाजार और एम्फीथिएटर भी बनाए जाएंगे. पार्क में कबीर की विचारधारा को थीम के रूप में शामिल किया जाएगा, जो बीकानेर की संस्कृति को प्रदर्शित करेगा.
रिडमलसर के जिस क्षेत्र में पार्क बन रहा है, वहां भूमाफियाओं ने कब्जा कर पिलर लगाकर प्लॉट काटने शुरू कर दिए थे. स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद बीडीए, राजस्व विभाग और ग्राम पंचायत ने संयुक्त कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया और जमीन को मुक्त करवाया. इसके बाद चारदीवारी और फेसिंग का काम पूरा कर लिया गया है
जिला कलेक्टर और बीडीए अध्यक्ष नम्रता वृष्णि ने कहा, “कबीर वाटिका पार्क को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जा रहा है. देवीकुंड सागर का ऐतिहासिक तालाब, शिव मंदिर और छतरियां इसे और आकर्षक बनाते हैं. कबीर की थीम पर आधारित यह पार्क परिवारों के लिए बेहतरीन जगह होगी.” वहीं आयुक्त अपर्णा गुप्ता ने बताया कि 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पार्क को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।




