ताजा खबरे
बीकानेर की मसाला फैक्ट्री लगी आग, लाखों का नुकसानडॉ. अनीता तंवर को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित6 लाख 85 हजार का लगाया जुर्माना, लाल मिर्च और घी के सैंपल पाए गए सब स्टैंडर्डआखातीज : बीकानेर स्थापना दिवस पर होंगे अनेक कार्यक्रमपीबीएम में शीतल जल के लिए सुविधाचाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण, परिवहन तथा उपयोग प्रतिबंधित, जिला मजिस्ट्रेट के आदेश, उल्लंघन पर होगी कार्यवाहीसोमवार को बीकानेर बन्द की चेतावनी?कांग्रेस ने प्रदर्शन कर पुतला फूंकाप्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, सांप डसने का षडयंत्रबीकानेर शहर में नृसिंह चतुर्दशी मेलों को लेकर विधायक व्यास ने लिखा पत्र
IMG 20250411 205800 पेड़, विद्युत पोल उखड़े, 15 उड़ानों का रूट बदला Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। अचानक शुक्रवार की शाम दिल्ली का मौसम बदल गया। अनेक पेड़, बिजली के खंभे उखाड़ गए। तूफानी अंधड़ से आवागमन पर असर हुआ है। दिल्ली हवाई अड्डे पर धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के कारण कुल 15 उड़ानों का रूट बदल दिया गया और कई उड़ाने देरी से शुरू हुई।

इस अचानक बदलाव के कारण आईटीओ इलाके में एक बिजली का खंभा बीच सड़क पर गिर गया। इस कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया और यातायात प्रभावित हुआ। वहीं दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में धूलभरी आंधी के कारण कई पेड़ उखड़कर गिर गए, इस कारण कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उत्तर भारत के अन्य राज्य भी खराब मौसम की चपेट में है।

मौसम विभाग की ओर से बीते दिनों पूर्वानुमान जारी किया गया था, जिसके मुताबिक दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई गई थी। यहां गुरुवार को गाजियाबाद में भी तेज आंधी और बारिश देखने को मिली थी।


Share This News