


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। विश्व होम्योपैथी दिवस पर आज बीकानेर होम्योपैथिक एसोसियेशन की तरफ से गंगाशहर स्थित पुरानी लेन ओसवाल पंचायती सभागार में होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ.हैनिमैन का जन्मदिवस समारोह मनाया गया। डॉ. हैनिमैन जयन्ति समारोह के मुख्य अतिथि बीकानेर होम्योपैथिक एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ. एल.एन. शर्मा ने डॉ. हैनिमैन की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया।



समारोह में डॉ. एल.एन. शर्मा ने होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के बारे में विस्तार से बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति का भविष्य उज्जवल है, होम्योपैथिक को भारत ही नहीं पुरा विश्व स्वीकार करने लगा है। होम्योपैथिक पद्धति विश्वसनीय है. इसमें साईड इफैक्ट का कोई डर नहीं है। इसका असर हमेशा सकारात्मक होता है, होम्योपैथी बीमारी की जड़ो को खत्म करने में सक्षम है।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. एल.एन. शर्मा ने अपने उद्घोषण में बताया कि आगामी माह से बीकानेर शहर के प्रत्येक मौहल्ला/वार्ड में बीकानेर होम्योपैथिक एसोसियेशन की तरफ से निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा मौहल्ला क्लिनिक खोली जायेगी। जिससे हर बीकानेर वासी को होम्योपैथिक चिकित्सा का निःशुल्क ईलाज मिल सके तथा समय समय पर हर माह निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. एल.एन. शर्मा ने 68 रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श दिया तथा डॉ. हैनिमैन की जीवनी के बारे में बताया।
समारोह में पवन छाजेड़, मुकेश सोनावत, जगदीश गहलोत आदि ने अपने विचार रखें। समारोह के समापन पर बीकानेर होम्योपैथिक एसोसियेशन की तरफ से समारोह में पधारे अतिथियों को धन्यवाद दिया तथा डाँ. हैनिमैन जयंती की शुभकामनायें दी।




