


Thar पोस्ट। जालसाज अब सरकारी महकमों की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने लगे है। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में भर्ती के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर घोटाले की साजिश सामने आई है। शातिर जालसाजों ने न केवल https//e-aushadhimp.co.in/ नाम से वेबसाइट बनाई बल्कि फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में इसकी जानकारी डालकर 2972 पदों के लिए नियुक्ति दिखाकर ऑनलाइन आवेदन भी मंगवा लिए।



फर्जी वेबसाइट की जानकारी रखते ही लोग स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नियुक्तियों समेत विज्ञापन को भ्रामक बताते हुए भोपाल के एमपी नगर थाने में FIR भी दर्ज करवा दी।
जाल साजों ने पदों के लिए सरकारी नोटिफिकेशन के तरीके से नोटिस निकाला, जिसमें लिखा गया था कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा संचालित ई-औषधि एमपी पोर्टल को शहरी और ग्रामीण स्तरों पर आयुष मंत्रालय की योजनाओं के तहत दवाओं के भंडारण और वितरण हेतु पूरे मध्य प्रदेश में प्रखंड स्तर पर संचालन के लिए कई पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है।
सभी पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा कोई अन्य माध्यम स्वीकार्य नहीं होगा । सभी पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 07/03/2025 और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 06/04/025 निर्धारित की गई है। जालसाजों ने नोटिस में आवेदन करने के लिए उक्त वेबसाइट का जिक्र किया।
फर्जी विज्ञापन में सिलसिलेवार ढंग से पदों की संख्या 2972 बताई जिसमें 1. स्टोर मैनेजर (महिला और पुरुष) के कुल पदों की संख्या 528 2. सहायक स्टोर मैनेजर( महिला पुरुष) पदों की कुल संख्या 988 3. डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों की कुल संख्या 1456 बताई। साथ ही इसमें अलग-अलग पदों के लिए वेतनमान 26,300 से लेकर अधिकतम 34,200 तक बताया गया और भर्ती के लिए उम्र सीमा 20 से 50 साल तक की बताई। बताया जा रहा है जब तक विभाग को खबर लगती तब तक इस फर्जी नौकरी के लिए 15000 से ज्यादा बेरोजगार ₹500 रजिस्ट्रेशन फीस के साथ आवेदन दे चुके थे।
स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने इंडिया टीवी से कहा कि सोशल मीडिया पर जानकारी मिली कि ई-औषधि के नाम से एक भर्ती निकाली गई है, उसका हमने तुरंत फैक्ट चेक किया। फिर जनसंपर्क विभाग की तरफ से सूचना भी जारी हुई इस प्रकार की कोई भी न तो कोई वेबसाइट है न ही ऐसे पदों के विज्ञापन निकालने का किसी को अधिकार है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर करने के भी निर्देश दिए गए।




