ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 31 चीतों को पानी पिलाने वाले को पुनः नॉकरी पर रखा Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट। मघ्यप्रदेश में एक व्यक्ति की इसलिए जॉब चली गई क्योंकि उसने चीतों को पानी पिलाया था। लेकिन वीडियो फ़ोटो वायरल होने के बाद वन विभाग ने उसे पुनः नॉकरी पर रख लिया है। समाज ने भी उसका सम्मान किया है। श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीता ज्वाला और उसके शावकों को पानी पिलाकर सुर्खियों में आए सत्यनारायण गुर्जर तीन दिन बाद अपने समाज के सम्मान समारोह में पहुंचे. वन विभाग से अटैच निजी गाड़ी के ड्राइवर सत्यनारायण गुर्जर को वीडियो वायरल होने पर हटा दिया गया था, लेकिन अब उनको वापस रख लिया गया है।

जंगल मे रहती है पीढ़ियां

सत्यनारायण ने वीडियो की सच्चाई बताते हुए कहा, “जब से कूनो में चीते आए हैं, मैं उनसे जुड़ा हुआ हूं. मेरी निजी गाड़ी ट्रैकिंग टीम के लिए किराए पर ली गई थी. उस दिन चीते प्यासे थे, तो मैंने उन्हें पानी पिला दिया. वीडियो वायरल होने के बाद मुझे हटा दिया गया, लेकिन एक दिन पहले पार्क प्रबंधन ने मुझे वापस बुला लिया. अब कोई शिकवा नहीं है.”

img 20250409 134824255707064033972724 चीतों को पानी पिलाने वाले को पुनः नॉकरी पर रखा Bikaner Local News Portal देश

सत्यनारायण ने कहा, “मेरे परिवार की कई पीढ़ियां जंगल में रहती आई हैं. मुझे जानवरों से लगाव है. उस दिन ट्रैकिंग टीम के साथ था, तो सुबह चीते प्यासे दिखे. मैंने उन्हें पानी पिला दिया. किसी ने वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया. डीएफओ के निर्देश पर मुझे हटा दिया गया था, लेकिन अब वापस बुलाया गया है. मैं प्रशासन का आभारी हूं.”


Share This News