ताजा खबरे
IMG 20210126 WA0370 देशनोक व नोखा के कई संवेदशील मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़, बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने देशनोक और नोखा नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को संवेदशील मतदान केन्द्रांे का निरीक्षण किया और दोनों ही नगर पालिका के रिटर्निंग अधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मेहता ने देशनोक और नोखा नगर पालिका चुनाव हेतु मतदान दलों की रवानगी,उनकी वापसी तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान के पश्चात ईवीएम जमा करवाने के स्ट्राॅंग रूम में इवीएम की सुरक्षा के बारे में संबंधित रिटर्निंग आॅफिसर से जानकारी ली।  
उन्होंने देशनोक नगर पालिका चुनाव के लिए राजकीय करणी उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थापित स्ट्राॅंग रूम में इवीएम रखने की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही इस विद्यालय में बने 3 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा कासर विद्यालय में बने संवेदशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश किए मतदान के दौरान सभी मतदान केन्द्रांे पर कोविड-19 के लिए जारी एडवाईजरी की पालना सुनिश्चित करवाई जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ मतदाताओं से पालिका चुनाव के संबंध में जानकारी ली तथा मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि बिना भय के शत प्रतिशत मतदान करना है। उन्होंने इस दौरान देशनोक कस्बे का कानून व्यवस्था के मद्देनजर भ्रमण,कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने नोखा नगर पालिका चुनाव के लिए राजकीय बागड़ी महाविद्यालय में बनाए गए मतदान दल रवानगी तथा मतगणना स्थल का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ वार्ड नम्बर 11 व वार्ड संख्या 13 के दो-दो संवेदशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान केन्द्रों में प्रवेश व निकासी सहित कानून व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर, चुनाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पालिका चुनाव में निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। सभी मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें इस बात का उन्हें भरोसा दिलाया जाए।
इस दौरान उनके साथ जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा, देशनोक नगर पालिका की रिटर्निंग अधिकारी मीनू वर्मा, सीओ पुलिस जगदीश सिंह शेखावत, भू-अभिलेख निरीक्षक देशनोक हरी नारायण सिंह और नोखा में रिटर्निंग अधिकारी नोखा सीता शर्मा, तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश तथा उप अधीक्षक पुलिस नेम सिंह चौहान मौजूद थे।


Share This News