ताजा खबरे
बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में भीषण आग, मचा हड़कंपबीकानेर : 1051 कन्याओं का पूजनभाजपा ने मनाया स्थापना दिवस, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में, पूर्व विधायक की कुशलक्षेम पूछीपुलिस का ऑपरेशन फ्लैश आउट, बीकानेर में अवैध हथियार व मादक पदार्थ जब्तबीकानेर में बहनों द्वारा विराट राष्ट्रोदय पथ संचलनराजस्थान में सस्ती हुई बिजली, फ्यूल चार्ज आधा इतनी राहतपीबीएम हॉस्पिटल परिसर में फोटो स्टेट के अधिक पैसे लेने पर आक्रोश, मौके पर पहुंचे विधायक व्यास ने कहा यह नहीं चलेगागर्मी का सितम तेज़, 45 तक पहुंचेगा पारा, राजस्थान में इस दिन से राहतHeadlines news : खास खबरों पर एक नज़रलूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यास
IMG 20250405 WA0086 बीकानेर में उद्योगपतियों ने मनाई दीपावली-होली Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में ड्राईपोर्ट स्थापना, जनप्रतिनिधियों व प्रशासन का सकारात्मक सहयोग का परिणाम :- पचीसिया

बीकानेर में राज्य सरकार द्वारा ड्राईपोर्ट की स्थापना की घोषणा किए जाने पर बीकानेर जिला उद्योग संघ में ख़ुशी की लहर दौड़ गई ।

img 20250405 wa00877938739188438350461 बीकानेर में उद्योगपतियों ने मनाई दीपावली-होली Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, बीकानेर के विधायकों एवं जिला प्रशासन का आभार जताते हुए बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा ड्राईपोर्ट की स्थापना को लेकर वर्षों से मांग की जा रही थी ।

राज्य सरकार द्वारा लिए गये इस निर्णय से बीकानेर के उद्योग व व्यापार को विकास के पंख लगेंगे। ड्राईपोर्ट बन जाने से बीकानेर शहर का आर्थिक, व्यापारिक और औद्योगिक स्वरुप की तस्वीर बदल जायेगी । इसके साथ ही ड्राईपोर्ट स्थापित हो जाने से बीकानेर जिला देश के मानचित्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखेगा और बेरोजगारों को रोजगार मुहेया हो सकेगा, निर्यात सुलभ होगा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों को मार्केट मिलेगा।

बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएसन अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल ने बताया कि बीकानेर जैसे व्यापारिक एवं कृषि उत्पादक जिले में ड्राईपोर्ट हमेशा एक बड़ी बाधा रही है।  ड्राईपोर्ट ना होने के कारण बीकानेर का कारोबार दूसरे शहरों की अपेक्षा में पिछड़ रहा है।

वूलन व्यवसायी अशोक सुराणा ने बताया कि ड्राईपोर्ट की स्थापना से बीकानेर के ऊन एवं कारपेट उद्योग का काफी विकास होने के साथ साथ यहाँ के उत्पाद वैश्विक बाजार में अधिक आसानी से तथा समय पर पहुंच सकेंगे।

बीकानेर जिला उद्योग संघ उपाध्यक्ष नरेश मित्तल ने बताया कि ड्राईपोर्ट बन जाने से बीकानेर के उद्योगों को चार चाँद लगेगा ही साथ ही साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे। सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि ड्राईपोर्ट बन जाने से लघु उद्योगों को अपने माल को बिना किसी मध्यस्थता के सीधे ग्राहक तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी। ड्राईपोर्ट मिलने की ख़ुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए उद्योगपतियों व व्यापारियों ने आतिशबाजी कर जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन का आभार जताया।

इस अवसर पर द्वारकाप्रसाद पचीसिया, श्यामसुन्दर सोनी, नरेश मित्तल, जयकिशन अग्रवाल, वीरेंद्र किराडू, राजकुमार पचीसिया, अशोक सुराणा, सुरेंद्र बांठिया, विमल सिंह चोरड़िया, अशोक गहलोत, शिवरतन पुरोहित, दिलीप रंगा, किशनलाल बोथरा, राजाराम सारडा, निर्मल पारख, चंपालाल जाखड़, मनीष तापड़िया, किशन मूंधड़ा, अरविंद चौधरी, पिंटू राठी, विपिन मुसरफ, कमल राठी, महावीर दफ्तरी, भागीराथं तावनिया, अरुण चौधरी, रामकरण जाजडा आदि उपस्थित हुए |


Share This News