ताजा खबरे
IMG 20250404 WA0041 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधियों की वार्ता Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर।जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज मुख्यमंत्री निवास पर स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया उनके मुलाकात की।

इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के पूर्व अधिकारी, व्यापारी, भाजपा पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सम्मान किया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा स्वर्णकार समाज सदैव मेहनती और विश्वास करने वाला समाज रहा है जहां आज परिवारों में एक दूसरे पर विश्वास नहीं है वहां स्वर्णकार समाज पर लोगों का भरोसा है अपना सोना चांदी पैसा सिर्फ विश्वास पर लोग दे देते है और आर्थिक मजबूरी में भी स्वर्णकार समाज सबसे पहले याद आने वाला समाज है।

मुख्यमंत्री ने कहा आर्थिक असमानता आज कल हर जगह दिखाई देती है इसको खत्म करने की जरूरत है। भाजपा जिला मंत्री, मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने मां करणी का चित्र भेंट कर सम्मान किया स्वर्णकार समाज प्रतिनिधि मंडल ने स्वर्णकला बोर्ड गठन करने की मांग रखी जिससे समाज को सामाजिक और आर्थिक बल मिलेगा इसके साथ छोटे कारीगरों को कम ब्याज दर पर राज्य सरकार द्वारा ऋण दिलाने की बात कही सभी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।


Share This News