



Thar पोस्ट न्यूज। हिंदी सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता मनोज कुमार बीकानेर में दो फ़िल्म की शूटिंग के लिए आए। 1970 में अभिनेता मनोज कुमार की फिल्म यादगार में भी एक पूरा गाना एक तारा बोले बीकानेर के दम्माणी चौक के छतरी वाले पाटों पर फिल्माया गया था। इसके अलावा मनोज कुमार की फिल्म “पुकार” की कुछ शूटिंग भी बीकानेर में हुई थी।





