ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 15 बीकानेर: डेढ़ करोड़ की लूट का पर्दाफाशः दोस्त ही निकला मास्टरमाइंड Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर जिले बीछवाल थाना इलाके में अनाज व्यापारी के कर्मचारियों से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लूट की वारदात का सूत्रधार व्यापारी का दोस्त चांद सिंह निकला।

वह आरएसी के हेड कांस्टेबल का बेटा बताया जा रहा है तथा साथियों के साथ मिल कर साजिश रची। खुद भी वारदात में शामिल रहा। सीओ सदर विशाल जांगिड़ ने बताया कि पीडित व्यापारी रामावतार व उसके कर्मचारी संपतलाल सारस्वत ने चांदसिंह एवं उसके दो साथियों पर आरोप लगाया है।

चूरू निवासी आरोपी चांद सिंह व्यापारी रामावतार का दोस्त है। उसने अपने दो साथियों को कार में बीकानेर बुलाया था। यहां कार की नंबर प्लेट बदली और वारदात को अंजाम दिया।

सीओ सदर जांगिड़ ने बताया कि जांच में पता चला कि व्यापारी रामावतार एवं आरोपी चांदसिंह के बीच अक्सर बातचीत होती थी। एक दिन पहले भी दोनों में बातचीत हुई थी। पुलिस दोनों के संबंधों और लेन-देन की भी पड़ताल कर रही है।

उल्लेखनीय है कि बीछवाल थाना इलाके में बुधवार शाम करीब सवा चार बजे अनाज व्यापारी रामावतार सारस्वत के यहां काम करने वाला मुकेश सारस्वत व संपत सारस्वत स्कूटी पर एक करोड़ 43 लाख रुपए लेकर घर जा रहे थे। इन्द्रा कॉलोनी में भैरुंजी मंदिर के पास बदमाश कार में आए। स्कूटी के आगे कार को खड़ा कर रुकवाया और रुपयों का बैग छीन कर ले गए।

एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि आरोपी चूरू के घंटोल हाल पता बीकानेर निवासी चांद सिंह के दोनों साथियों की पहचान कर ली गई है। इनमें से एक घंटोल निवासी अंशुल उर्फ मोंटी व दूसरा चूरू का जसरासर निवासी अभिषेक है। आरोपी बेहद शातिर हैं। मोबाइल का उपयोग नहीं कर रहे हैं। वारदात कर वे श्रीगंगानगर भाग गए। गुप्तचरों से आरोपियों की लोकेशन मिली है। एक एसआईटी धरपकड़ के लिए गठित की गई है।

आरोपी चांदसिंह का दोस्त अंशुल उर्फ मोंटी कार मांग कर लाया था। आरोपी किसी पारिवारिक कार्यक्रम में जाने का कह कर कार चूरू के घंटोल निवासी सवाई सिंह से लाए थे। चूरू से निकलते ही कार की नंबर प्लेट बदल दी। 10 टीमें पीछे लगी, 200 कैमरे खंगाले आरोपियों की तलाश में दस टीमें गठित की गई हैं।

पुलिस टीमें चूरू, श्रीगंगानगर व घंटोल भेजी गई हैं। शहर व राजमार्गों के करीब दो सौ सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं।

यह है एसआईटी एएसपी सिटी तिवाड़ी के नेतृत्व में गठित एसआईटी में सीओ सदर विशाल जांगिड़, बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण, पुलिस निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह शेखावत, अरविंद भारद्वाज, उप निरीक्षक जसवीर सिंह, डीएसटी के एएसआई रामकरण सिंह, साइबर सेल के एएसआई दीपक यादव, सिपाही पुष्पेन्द्र, दामोदर आदि शामिल हैं।


Share This News