Tp न्यूज़। दिग्गज बीजेपी नेता वसुंधरा राजे को लेकर BJP के अंदरखाने से आ रही खबरें पार्टी के लिए कोई अच्छा संकेत नहीं मॉनी जा रही। भीतर जो कुछ भी चल रहा है उसको लेकर सियासी हलचल बढ़ती जा रही है दो दिन पहले बीजेपी की कोर कमेटी की पहली बैठक में वसुंधरा राजे का नहीं आना चर्चा में रहा। यहाँ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे से लेकर चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर मंथन हुआ। ये बैठक कई मायनों में अहम थी, लेकिन वसुंधरा राजे इससे नदारद थीं. वसुंधरा के पार्टी में नहीं आने पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से लेकर राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह के सामने मीडिया ने सवालों की बौछार की, तो दोनों ही नेता सवालों से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि उनकी पुत्रवधू बीमार हैं, इसलिए वे बैठक में नहीं पहुंच सकीं।सियासी तूफान के बीच कोर कमेटी की बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। बता दें कि वसुंधरा राजे की गैरहाजिरी ने कई सवाल खड़े कर दिए। हालांकि राजे के अलावा गुलाबचंद कटारिया और भूपेंद्र यादव ने भी जरूरी कारणों का हवाला देकर बैठक से दूरी बनाए रखी। चर्चा सिर्फ राजे की रही।प्रदेश नेतृत्व और पार्टी आलाकमान से उनकी अनबन की खबरों पर अभी तक विराम नहीं लग पाया है। सीएम के चेहरे के लिए कई गुट बन रहे हैं।