ताजा खबरे
IMG 20210125 WA0141 कोरोना - 30 केंद्रों पर 1442 स्वास्थ्य कर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

30 केंद्रों पर 1442 स्वास्थ्य कर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन।महा अभियान में एक भी व्यक्ति को दुष्प्रभाव नहीं। 157 वैक्सीन वायल आई काम। सीएमएचओ ने किया नौरंगदेसर टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण। डिप्टी सीएमएचओ डॉ इंदिरा प्रभाकर सहित बड़े चिकित्सकों ने लगवाया टीका।गणतंत्र दिवस पर होगा अल्प विराम। अब 27, 28 व 29 जनवरी को चलेगा टीकाकरण अभियान।

जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 3 फरवरी से

Tp न्यूज़। बीकानेर। जिला तीरंदाजी संगम बीकानेर के तत्वाधान में दिनांक 3 फरवरी 2021 को स्थान धरणीधर मैदान पर जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है संघ के सचिव शक्ति रतन रंगा ने बताया कि सीनियर जूनियर सब जूनियर (रिकर्व, कंपाउंड) तीरंदाजी प्रतियोगिता के संयोजक तीरंदाजी प्रशिक्षक बजरंग तंवर को नियुक्त किया गया है रंगा ने कहा कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी दिनांक 19 से 21 फरवरी को बीकानेर में होने वाली राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे प्रतियोगिता के आवेदन 26 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक स्थानीय ब्रह्म बगेची से प्राप्त कर सकते हैं व आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 सांय 7:00 बजे तक रखी गई है।

जिला कलक्टर नमित मेहता का हुआ सम्मान
राज्य स्तरीय समारोह में हुआ सम्मान

11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी बीकानेर नमित मेहता को सम्मानित किया गया। जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य सचिव द्वारा जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीकानेर का मेहता का सम्मान किया गया।

  डाॅ. कल्ला ने किया उर्स मुबारक के पोस्टर का लोकापर्ण ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला ने सोमवार को ख्वाजा गरीब नवाज के 809 वां उर्स मुबाकर मौके पर ख्वाजा हिन्द के राजा एकता कमेटी द्वारा जारी बैनर का लोकापर्ण किया।

इस अवसर पर कमेटी के सदर इस्तियाक अहमद नागौरी ने बताया कि उर्स में शामिल जायरिनों का जत्था  6 फरवरी को शाम फड़बाजार पठानों की मस्जिद से पैदल अजमेर के लिए रवाना होगा। इस मौके पर सुमित कौचर, उप सदर अफरीदी पठान, रवि पारीक एवं राहुल जादू संगत आदि उपस्थित थे।


Share This News