



Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। श्री लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल एवं मां सती माता भक्त मंडल के संयुक्त तत्वाधान हर साल आयोजित होने वाले कन्या पूजन को लेकर कार्यक्र्म की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष राजेश छंगाणी ने बताया 6 अप्रेल 2025 रविवार को 1008 माता स्वरूप कन्याओ का पुजन किया जाएगा।



लक्ष्मीनाथ की घाटी भाण्डाशहा जैन मंदिर परिसर में आयोजित होगा, कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है वहीं अनेक समाजसेवियो नेता, अभिनेताओं द्वारा पोस्ट का विमोचन किया गया।
समाजसेवी और पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका,अभिनेता और नेता युधिष्टर सिंह भाटी, पंडित जुगल किशोर जी ओझा पुजारी बाबा शिक्षाविद कर्मचारी नेता दिलीप जी जोशी, भरत जी व्यास ,समाज सेवी गिरिराज भादाणी सहित अनेक लोगों ने पोस्टर का विमोचन किया, इस बार होने वाले कन्या पुजन कार्यक्रम के अध्यक्ष भैरू रतन ओझा, नारायण छंगाणी, मनीष छंगाणी, यशराज छंगाणी, मनीष महाराज छंगाणी मौजूद रहे और लोगों से ज्यादा से ज्यादा अपने 11 साल तक की कन्या का पूजन करवाने में सहयोग करने की अपील की।