


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले के हदां गांव निवासी CRPF जवान पुखराज कड़ेला का ड्यूटी के दौरान साइलेंट हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया। महज तीन महीने पहले ही CRPF में भर्ती हुए पुखराज अजमेर ग्रुप केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे।



जानकारी के अनुसार, 10 फरवरी से प्रशिक्षण ले रहे पुखराज सोमवार रात बैरक में सोने चले गए थे। सुबह जब उनकी बैरक में कोई हलचल नहीं दिखी, तो साथी जवानों ने दरवाजा तोड़ा, जहां वे अचेत अवस्था में मिले। आनन-फानन में उन्हें यूनिट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में साइलेंट हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई गई है।
