


Thar पोस्ट न्यूज। पीबीएम अस्पताल बीकानेर के परिसर में 18 मार्च को एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर गला दबाने का मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में चौधरी कॉलोनी निवासी गणेशराम जाट ने मोहसिम ओर अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।



प्रार्थी ने बताया कि अस्पताल परिसर में टाईल्स की गाड़ी खाली करते समय आरोपी ने काम कर रहे लोगों से गली गलोच की। जिसके चलते मैने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने मुझे धक्का दिया। जिससे में नीचे गिर गया ओर आरोपी गला दबाते हुए मारपीट करने लगा। इस दौरान मेरे सिर पर चोट आई है।
इसके साथ ही मोहसिम गौरी ने दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।