ताजा खबरे
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने लूणकरणसर में विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यासहिन्दू धर्मयात्रा व महाआरती के लिए कार्यालय का उद्घाटनमेडिकल कॉलेज: प्राचार्य डॉ. सोनी ने ली बैठक, विभागाध्यक्षों को दिए निर्देशशहर कांग्रेस कमेटी के 22 मंडल अध्यक्षों में से 19 की घोषणाबिजली बंद रहेगी, 2 घंटे तक असरअवैध खनन और ओवरलोडिंग वाहनों पर करें औचक कार्रवाई- ज़िला कलेक्टरसेवानिवृत बैंकर्स ने मनाया होली मिलन समारोह-किया सम्मानबीकानेर : नापासर में स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, दूषित मिठाई नष्टसड़क दुर्घटना में 2 की मौतनहरबंदी : 20 मार्च से 20 अप्रेल तक आंशिक, इसके बाद पूर्ण नहरबंदी
IMG 20241023 101608 78 पेंशनर्स को 31 मार्च तक करवाना होगा वार्षिक भौतिक सत्यापन Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज जयपुर। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सत्यापन से वंचित पेंशनर्स को करवाना होगा वार्षिक भौतिक सत्यापन
योजनान्तर्गत सत्यापन से शेष पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सत्यापन से शेष पेंशनर्स को आगामी 31 मार्च तक निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना वार्षिक सत्यापन करवाना होगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में जिले के कुल 2 लाख 64 हजार 29 पेंशनर्स हैं। इनमें 1 लाख 91 हजार 196 वृद्वजन पेंशनर्स, 55 हजार 70 विधवा पेंशनर्स, 16 हजार 903 विशेष योग्यजन पेंशनर्स तथा 860 कृषक वृद्धजन सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 2 लाख 23 हजार 108 (84.49 प्रतिशत) पेंशनर्स द्वारा अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया गया है।

इसमें शहरी क्षेत्र में 55 हजार 606 (81.66 प्रतिशत) एवं ग्रामीण क्षेत्र मे 1 लाख 67 हजार 502 (85.49 प्रतिशत) पेंशनर्स का सत्यापन हुआ है। वहीं 40 हजार 921 पेंशनर्स (शहरी क्षेत्र में 12 हजार 485 एवं ग्रामीण क्षेत्र मे 28 हजार 436) ने अब तक सत्यापन नहीं करवाया है। इन्हें 31 मार्च तक सत्यापन करवाना जरूरी है।

पंवार ने बताया कि वार्षिक भौतिक सत्यापन से लम्बित पात्र पेंशनर्स मे से सर्वाधिक बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के 10 हजार 330, पंचायत समिति बीकानेर के 3 हजार 961, कोलायत के 2 हजार 182, लूनकरनसर के 2 हजार 928, नोखा के 4 हजार 283, पांचू के 3 हजार 857, पूगल के 2 हजार 463 एवं श्रीडूंगरगढ़ के 4 हजार 140 पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन लम्बित है।

उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने संबंधित सामाजिक सुरक्षा पेशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारियों यथा-ग्रामीण क्षेत्र में विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारियो को निर्देशित किया है कि फील्ड लेवल के सभी अधीनस्थ कार्मिकों को इस कार्य में लगाकर पात्र पेंशनर्स के वार्षिक भौतिक सत्यापन और अधिक से अधिक लोगो तक इसकी पहुंच सुनिष्चित करवाएं।


Share This News