


Thar पोस्ट। ऐतिहासिक विख्यात श्री सांवलिया सेठ मंदिर के भंडार में आई दान राशि की गिनती होली के अवसर पर 14 मार्च से शुरू की गई थी। इस गिनती के दो चरण पूरे हो चुके हैं और अब तक 12 करोड़ 52 लाख 20 हजार रुपये की गणना पूरी की जा चुकी है। मंगलवार को तीसरे चरण की गिनती होगी, जिससे कुल चढ़ावे की सही राशि का पता चल सकेगा। मंगलवार को दान पात्र में आई शेष राशि की गिनती होगी। अनुमान है कि गिनती छह चरणों में पूरी की जाएगी।



इसके बाद सोना-चांदी, ऑनलाइन ट्रांसफर, मनीऑर्डर और भेंट कक्ष में प्राप्त चढ़ावे की गिनती भी की जाएगी। दान राशि की गिनती के लिए 150 से ज्यादा लोगों को लगाया गया है।
यह प्रक्रिया सीसीटीवी और मैन्युअल कैमरों की निगरानी में की जा रही है, जिसमें जिला प्रशासन और बैंक अधिकारियों की भी उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।