


Thar पोस्ट न्यूज। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का असर बुधवार व गुरुवार दो दिन रहेगा। हिमालय में विक्षोभ सक्रिय होने से बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर तथा गुरुवार को बीकानेर के अलावा पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में बारिश होने के आसार है। बुधवार को बीकानेर संभाग के श्री गंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। जबकि गुरुवार को श्री गंगानगर व हनुमानगढ़ के साथ प्रदेश के बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, सीकर, अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, दौसा व भरतपुर जिलों में भी कहीं- कहीं बारिश या बूंदाबादी होने की संभावना है।


