ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 71 बलूच‍िस्‍तान से भागकर राजस्थान की सीमा में घुसी महिला, बोली पाकिस्तान कर सकता है हमला Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। डरी सहमी एक महिला राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर गई है। बलूच‍िस्‍तान से भागकर भारत अनूपगढ़ आई मह‍िला ने कहा कि पाक‍िस्‍तान हमला कर सकता है और वहां जान का खतरा बना हुआ है। लोग बलूचिस्तान से अन्य देशों में जा रहे हैं।

img 20250317 1549524521745609895869882 बलूच‍िस्‍तान से भागकर राजस्थान की सीमा में घुसी महिला, बोली पाकिस्तान कर सकता है हमला Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बलूच‍िस्‍तान की महिला सोमवार सुबह 5 बजे भारत-पाक सीमा में घुस आई। बीएसएफ के अधिकारियों की नजर पड़ी तो उन्होंने उसे वापस बलूच‍िस्‍तान जाने के ल‍िए कहा. लेक‍िन, उसने वापस जाने से इंकार कर दिया. बीएसएफ ने उसे ह‍िरासत में ले ल‍िया. पूरा मामला अनूपगढ के नजदीक बीएसएफ की विजेता पोस्ट का है. इस दौरान बीएसएफ, आईबी और सीआईडी सहित कई सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे. उसने अपना नाम हमायरा पत्नी वसीम बताया, और बलूचीस्‍तान की रहने वाली है. उससे एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है.

कड़ी पूछताछ में हमायरा ने बताया क‍ि बलूच‍िस्‍तान में पाक‍िस्‍तान की ट्रेन को हाईजैक कर ल‍िया गया था. इसके बाद से बलूचिस्तान के लोग डरे-सहमे हैं, और अपना देश छोड़ अन्य सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. बलूचिस्तान के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वापस जाने पर जान से मार देंगे, इसल‍िए मह‍िला ने वापस जाने से इंंकार कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बलूच‍िस्‍तान की हमायरा से पूछताछ के लिए जीआईसी बना दी गई है. अब उससे पूछताछ करेगी।

इस बारे में पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक ने बताया कि मामला विजेता पोस्ट का है, लेकिन अभी तक बीएसएफ अधिकारियों ने महिला को पुलिस के सुपुर्द नहीं किया है। महिला से पूछताछ जारी है, सुरक्षा एजेंसियां इसकी विस्तृत जांच में जुटी हुई हैं. अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसका भारत आने का उद्देश्य क्या है और उसके किसी संदिग्ध संगठन से संबंध हैं या नहीं।


Share This News