ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 62 मौसम में बदलाव, जयपुर में ओलावृष्टि, विभाग ने कही यह बात Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट। राजस्थान में मौसम बदल गया है। जयपुर और आसपास के इलाकों, जैसे चौमूं, कोटपूतली-बहरोड़ और बानसूर में ओलावृष्टि हुई है। इसके अलावा भरतपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू और पिलानी में हल्की बारिश दर्ज की गई। प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट आई है।

विभाग के मुताबिक 15 और 16 मार्च को भी राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है। जयपुर सहित कई इलाकों में आंधी और ओलावृष्टि से तापमान में अचानक गिरावट देखने को मिली है। अभी रबी की फसल की कटाई का दौर चल रहा है। सरसों की कटाई लगभग पूरी हो चुकी है, गेहूं और चने की कटाई अभी शुरू हुई है। ऐसे में ओलावृष्टि से फसल को नुकसान होने की आशंका है।


Share This News