ताजा खबरे
देश विदेश पर एक नज़र, हेडलाइंस न्यूजउदयपुर महाराणा अरविंद सिंह मेवाड़ का निधनमेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सोनी ने किया निश्चेतन विभाग में डॉक्टर्स चेम्बर्स का उद्घाटनदलित के बाल काटने से मना करने वाला नाई दुकानदार व एक अन्य युवक गिरफ्तारआसाराम जोधपुर पहुंचा, 31 मार्च तक जमानतखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा व विधायक व्यास होली के राम राम पर लोगों से मिलेअज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौतअनूठी परम्परा: धधकती होलिका अग्नि में कूदा, मथुरा होली की परंपराइस्कॉन : बीकानेर में गौर पूर्णिमा महोत्सव में फूलों की होलीहोली पर 5 विदेशी सैलानियों को भांग चढ़ी, अस्पताल में रहे भर्ती
IMG 20250313 WA0021 बैंक कर्मियों का देशव्यापी प्रदर्शन Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आव्हान पर भारतीय स्टेट बैंक पब्लिक पार्क शाखा बीकानेर के समक्ष समस्त कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया । बैंक कर्मियों को विभिन्न संगठन के साथियों ने सम्बोधित किया। वरिष्ठ साथी वाई.के. शर्मा, रामदेव राठौड़ एआईबीईए, एनसीबीई के साथी मुकेश शर्मा, आईबोक चन्द्र कांत व्यास, रूपेश शर्मा, NOBW के साथी गोपाल स्वामी ।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की दो वर्ष पूर्व लम्बित मांगों के लिए 13 मार्च 25 को भारतीय बैंक संघ ने मुम्बई में बैठक आयोजित होगी ।
मुख्य श्रम आयुक्त, दिल्ली में 18 मार्च 25 को IBA, DFS and UFBU के बीच हड़ताल को लेकर बैठक आयोजित होगी । बैंक कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है, बैंक कर्मियों ने आज विभिन्न प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जो निम्नलिखित हैं :-

  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए ।
  • बैंकों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू किया जाए ।
  • बैंकों में आऊटसोर्सिंग बंद की जाए और ठेका प्रथा को समाप्त किया जाए ।
  • बैंक कर्मियों को सुरक्षा प्रदान की जाए ।
  • सेवा सुरक्षा की गारंटी प्रदान करें ।
  • पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल को बहाल किया जाए ।
  • सरकारी बैंकों की 51% हिस्सेदारी सुनिश्चित करने –
  • आईडीबीआई बैंक की 51% हिस्सेदारी सरकार द्बारा सुरक्षित रखी जाए ।
  • संयुक्त नोट की सहमति पर पी एल आई में सरकार का हस्तक्षेप बंद हो ।
  • निजीकरण पर रोक लगाई जाए और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुरक्षित रखा जाए ।
  • उपदान सीमा 25 लाख कर, आयकर रिहायत
  • बैंक कर्मकार निदेशक की नियुक्ति की जाए ।
    प्रदर्शन में जयशंकर खत्री, जे.पी. वर्मा, सुनील दत्त नागल,अशोक सोलंकी, चन्द्र कांत व्यास, प्रदीप कुमार,के.के.डागा , सुभाष चन्द्र दैया, संदेश गोदारा, मनोज सैनी, अजेय अग्रवाल, दीपक किनरा, करण सिंह देवड़ा, गोपाल आत्रेय, श्याम सुंदर सैनी,वीजेंद्र कच्छावा, रमन कुमार ठाकुर, पीयूष वर्मा, अनिल मखेजा, कपिल उतरेजा, कुलदीप महर्षि, श्रीमती लालसा कुमारी , आशा, आनंद ज्याणी,बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी हेमा कच्छावा, रेणुका, सुचित्रा, अवनि, सुनेयेना, सारथी , गरीमा, प्रेम आर्य, अमित धवल,मुधुसुदन किराडू , राजेन्द्र चौधरी, भास्कर, छोटू लाल चांवरिया, अनिल मखेजा, हरी प्रभु, शामिल होकर प्रदर्शन किया ।

  • दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल
    24 मार्च 25 को सुबह 11 बजे वाहन रैली राजीव गांधी मार्ग, फोर्ट स्कूल के पास बीकानेर से रवाना होकर जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष पहुंचकर सभा आयोजित की जाएगी ।

  • 25 मार्च 25 को भारतीय स्टेट बैंक पब्लिक पार्क शाखा, बीकानेर के आगे पदैल रैली रवाना होकर जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे मानव श्रृंखला बनाकर बैंक कर्मियों द्बारा प्रदर्शन किया जाएगा ।
    बीकानेर वासियों को होली के अवसर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उप संयोजक रामदेव राठौड़ ने कहा कि होली पर्व रंगों, उमंग, उल्लास का त्योहार है, होली पर्व समस्त समुदाय के साथ मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ मनाने की बीकानेर परम्परा, गंगा जमुना संस्कृति है ।

Share This News