




Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के श्वसन रोग विभाग के लघु गहन चिकित्सा इकाई का उद्धगाटन मंगलवार को प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी के कर कमलों द्वारा हुआ. 8 बेड के इस आईसीयू के शुरू होने से श्वसन रोग से जुड़े गंभीर मरीजों को काफी राहत मिलेगी. इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी ने सभी स्टाफ से मरीजों की सेवा तत्परता के साथ करने का आह्वान किया साथ ही मरीजों को किसी भी तरह की कठिनाई तथा परेशानी नहीं हो इस बात विशेष ध्यान रखने के लिए स्टाफ को पाबंद किया.




उल्लेखनीय है की करीब 15 माह पहले इस आईसीयू की छत गिरने के कारण इसे बंद किया गया था. प्राचार्य डॉ. सोनी के प्रयासों से आईसीयू को रिनोवेट करके पुनः शुरू करवाया गया.
इस अवसर पर डॉ. माणक गुजराणी डॉ. राजेंद्र सौगत, डॉ. प्रमोद ठाकराल, डॉ. जेके खत्री, नर्सिंग सुप्रीटेंडेंट प्यारेलाल सांखला आईसीयू प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह तथा सभी नर्सिंग अधिकारी उपस्थित रहे.
आचार्य तुलसी कैंसर चिकित्सालय पीबीएम में 6 व्हीलचेयर भेंट
आचार्य तुलसी कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केंद्र पीबीएम में बुधवार को जय माँ भवानी संस्थान द्वारा कैंसर मरीजों की सुविधा हेतु 6 व्हीलचेयर भेंट स्वरूप प्रदान की गयी. संस्थान के अध्यक्ष ओम प्रकाश नैन ने बताया की इसके लिए निदेशक डॉ. नीति शर्मा एवं डॉ. शंकर लाल जाखड़ की प्रेरणा रही, भविष्य में भी आवश्यकता पड़ने पर संस्था द्वारा कैंसर मरीजों की सुविधाओं हेतु संस्था सदैव तैयार रहेगी।
इस अवसर पर कैंसर चिकित्सालय की निदेशक डॉ. नीति शर्मा ने संस्था परिवार का आभार जताया और कहा की संस्था का यह कदम अन्य भामाशाहों के लिए भी प्रेरणादायक होगा. डॉ. शंकर लाल जाखड़ ने बताया की सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी द्वारा कैंसर मरीजों के बेहतर उपचार एवं देखभाल हेतु विशेष सहयोग दिया जा रहा है ऐसी स्थिति में भामाशाहों के सहयोग से कैंसर मरीजों की सुविधाओं में और अधिक विस्तार होता है जिससे क्वालिटी चिकित्सा के साथ साथ अन्य संसाधनों के आभाव में कमी आती है.
इस अवसर पर जय माँ भवानी संस्थान के निदेशक राम लक्ष्मण गोदारा, अध्यक्ष ओम प्रकाश नैन, सचिव सीताराम डूडी आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल की निदेशक डॉ. नीति शर्मा, डॉ. शंकर लाल जाखड़ आदि उपस्थित रहे.