Tp न्यूज़। एक म्यान में तो तलवार? यह बात आपने खूब सुनी होगी, लेकिन बीकानेर के मुख्य चिक़ित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद को लेकर यह बात सटीक बैठ रही है। पिछले दिनों बीकानेर के cmho डॉ बीएल मीना का तबादला हनुमानगढ़ हुआ था। लेकिन स्थानांतरण के विरोध में उन्होंने न्यायालय की शरण ले ली। लेकिन बीकानेर में पद रिक्त होने पर डॉ सुकुमार कश्यप को बीकानेर लगाया गया। वर्तमान में cmho डॉ कश्यप हैं लेकिन डॉ मीना द्वारा स्टे लाने की खबर तेज़ी से चर्चित होने के बाद डॉ कश्यप का भी बयान आया है।
डॉ सुकुमार ने आज कहा : इसमें stay कहाँ है? Gazated में join करते ही सामने वाला automatic रीलिव माना जाता है।