ताजा खबरे
बीकानेरी होली : देर रात तक चली रम्मत, व्यासों की पारंपरिक गेर, हर्ष-व्यास पानी खेल मंगलवार कोसादुलगंज में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोधलक्ष्मीनारायण रंगा प्रज्ञा-सम्मान डॉ. सैनी, जांगिड़ एवं हर्ष को अर्पितकार्रवाई : आधा दर्जन मिठाइयों के नमूने लिएजय बापू जय संविधान के तर्ज पर चलेगी कांग्रेस, निष्क्रिय अब नहीं चलेगा – चिरंजीवपत्रकारों का होली स्नेह मिलन समारोह, अनेक पत्रकारों का सम्मानहोली की रंगत में दिखे बीकाजी ग्रुप के निर्देशक फन्ना बाबूत्यौहारों के दौरान बरकरार रहे बीकानेर की गंगा जमुनी संस्कृति : जिला कलेक्टरहुक्काबार पर कार्रवाई : 10 हुक्के, शराब की बोतलें बरामदआवारा कुत्तों ने बच्ची पर किया हमला
IMG 20250310 WA0048 scaled त्यौहारों के दौरान बरकरार रहे बीकानेर की गंगा जमुनी संस्कृति : जिला कलेक्टर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित
Thar पोस्ट न्यूज, बीकानेर। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) श्री रमेश देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सौरव तिवाड़ी सहित शांति समिति के जिले के सदस्य मौजूद रहे।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि होली तथा रमजान सहित आगामी दिनों में आने वाले विभिन्न त्योहारों के दौरान आपसी सौहार्द और भाईचारा बीकानेर की परंपरा के अनुसार बना रहे। उन्होंने कहा कि बीकानेर शहर अपनी गंगा जमुनी तहजीब के लिए देशभर में विशेष पहचान रखता है। इस परंपरा को बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।

जिला कलेक्टर ने कहा कि 13 मार्च को होली, 14 मार्च को धुलंडी तथा रमजान माह एवं ईद के त्यौहार के मध्यनजर आपसी सौहार्द बरकरार रहे। उन्होंने कहा कि इस दौरान सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के अनावश्यक संदेश प्रसारित नहीं करें। खुशी के पर्व को आपसी समन्वय के साथ मनाएं। किसी प्रकार की परेशानी होने की स्थिति में पुलिस और प्रशासन को तत्काल सूचित किया जाए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्यौहारों के दौरान पुलिस और प्रशासन पूर्ण मुस्तैद रहेगा। आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में शांति समिति के सदस्यों की सकारात्मक भूमिका है।
बैठक में त्यौहारों के दौरान पानी और बिजली की आपूर्ति सहित साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। शांति समिति के सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे।


Share This News