


Thar पोस्ट। बीकानेर शहर के महंत जी के डेरे के पास न्यायालय परिसर नजदीक आवारा कुतों ने छह वर्षीय मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची के पिता पवन सिंह ने बताया कि, उसकी बेटी अपने घर के बाहर खेल रही थी। अचानक कुत्तों ने बच्ची को नीचे गिरा दिया ओर नोचने लगे। जिसके बाद बच्ची की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तब बच्ची लहुलुहान स्थिति में थी। जिसके चलते तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां बच्ची के सिर ओर चेहरे पर 21 टांके आए है। बता दे, शहर में कुत्ते लगातार आमजन के लिए खतरा बने हुए है। ओर इन घटनाओं से आम लोग ओर डरे हुए है।


