ताजा खबरे
होली के माहौल में छूटे पटाखे, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने जीताबीकानेरी होली: फ़ागणिया फुटबॉल में खूब जमा रंगविधायक श्री जेठानंद व्यास ने किया पोस्टर का विमोचनजिला कलेक्टर श्रीमती वृष्णि ने चंग पर लगाई थाप, पुष्पों की होली खेल दी बधाईरेलवे श्रमिकों के हितों को लेकर संकल्पबद्ध है केंद्र सरकार: श्री मेघवालउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्तीखास खबर : एक नज़र, हेडलाइंस न्यूजहोली पर हल्की गर्मी का रहेगा असर, सर्दी का सीजन अंतिम चरण मेंबीकानेर : हनीट्रैप मामले में महिला गिरफ्तार, अन्य की तलाशजिला कलेक्टर ने मिशन सरहद संवाद के तहत गज्जेवाला में ग्रामीणों से किया संवाद **डूंगर कॉलेज में कार्यक्रम* अपनाघर आश्रम में पुष्प होली
IMG 20250308 WA0036 कोटगेट व सांखला फाटक समस्या का जल्द होगा निस्तारण': केन्द्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर से जल्द चलेगी वंदे भारत ट्रेन, भारतीय रेलवे मजदूर संघ के 21 वे त्रैवार्षिक अधिवेशन में बोले रेल राज्यमंत्री श्री बिट्टू

बीकानेर में पहली बार आयोजित हो रहा भारतीय रेलवे मजदूर संघ का दो दिवसीय त्रैवार्षिक अधिवेशन। केन्द्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि अब तक हम रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी सुधार पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे। अब वर्ष 2025 में रेलवे में कर्मचारी भर्ती पर फोकस रहेगा, करीब 1 लाख वैकेंसी पर कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। रेलवे स्टेशनों पर एय़रपोर्ट से ज्यादा सुविधा मिलेगी। दो-तीन साल बाद हर देशवासी रेलवे में हुए बदलाव की बात करता नजर आएगा।

श्री बिट्टू शनिवार को भारतीय रेलवे मजदूर संघ की ओर से आयोजित 21 वे त्रैवार्षिक अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। गंगाशहर में नोखा रोड़ स्थित आशीर्वाद भवन में आयोजित इस दो दिवसीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए श्री बिट्टू ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर उसके आधुनिकीकरण तक आमूलचूल परिवर्तन किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है। एक-एक रेलवे स्टेशन पर 5-6 करोड़ लेकर 21-21 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। ताकि हमारे देश में भी वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बने।

बीकानेर से जल्द चलेगी वंदे भारत ट्रेन
मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि बीकानेर से जल्द वंदे भारत ट्रेन चलेगी। साथ ही कोटगेट और सांखला फाटक समस्या के जल्द निस्तारण की बात कही। साथ ही कहा कि इससे किसी का नुकसान भी ना हो। इसका भी ध्यान रखा जाएगा।

img 20250308 wa00346389502119313000016 कोटगेट व सांखला फाटक समस्या का जल्द होगा निस्तारण': केन्द्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री Bikaner Local News Portal दिल्ली

बीकानेर डीआरएम के कार्यों की प्रशंसा
रेल राज्य मंत्री ने बीकानेर डीआरएम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अच्छा कार्य कर रहे हैं। एनडब्ल्यूआर में बीकानेर डिवीजन सबसे बड़ा है। लिहाजा उनकी काबिलियत को देखते हुए ही इन्हें यहां लगाया गया है। रेल राज्य मंत्री श्री बिट्टू ने कहा कि भारतीय रेलवे मजदूर संघ देशभक्तों का टोला है। दो दिवसीय सम्मेलन के बाद जो भी डॉक्यूमेंट यूनियन की तरफ से भेजा जाएगा। उस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए कर्मचारियों की पदोन्नति से लेकर अन्य सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

इससे पूर्व भारतीय रेलवे मजदूर संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री बी.सुंदरम ने कहा कि यह अधिवेशन भारतीय रेलवे मजदूर संघ के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित होगा। भारतीय रेेेलवे मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन कुमार ने कहा कि दो दिवसीय सम्मेलन में जो भी निष्कर्ष निकलेगा। उसे रेल मंत्रालय भिजवा दिया जाएगा। कार्यक्रम को महामंत्री श्री मंगेश एम.देशपांडे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री संतोष पटेल ने किया।

कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास, पूर्व मेयर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, पूर्व मेयर श्री नारायण चौपड़ा, यूआईटी के पूर्व सभापति श्री महावीर रांका, श्री टेक चंद बरड़िया, श्री विनायक शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष व उद्यमी श्री जुगल राठी, रेलवेे यूनियन बीकानेर के अध्यक्ष श्री ए.के.त्रिपाठी, भारतीय रेलवे मजदूर संघ के देशभर से आए 570 सदस्यों समेत जिले के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आचार्य तुलसी के समाधि स्थल पर पहुंच कर मत्था टेका
इससे पूर्व रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री श्री नवनीत सिंह बिट्टू ने आचार्य तुलसी के समाधि स्थल पर पहुंच कर मत्था टेका। इस अवसर पर आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गणेश बोथरा, मुख्य न्यासी और यूआईटी के पूर्व चेयरमैन श्री महावीर रांका, प्रतिष्ठान के पूर्व अध्यक्ष श्री हंसराज डागा, महामंत्री श्री दीपक आंचोलिया, श्री हनुमान रांका समेत जैन समाज के अन्य गणमान्य लोगों ने रेल राज्यमंत्री का स्वागत किया और तेरापंथ के अन्य आचार्यों की विस्तृत जानकारी दी।


Share This News